Karnataka Election 2023: PM मोदी ने कर्नाटक की जनता से बड़ी संख्या में मतदान करने का किया आग्रह
PM Modi (Photo Credit: IANS)

नई दिल्ली, 10 मई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कर्नाटक के मतदाताओं से, विशेष तौर पर युवा और पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं से, बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया है. इसके साथ ही उन्होंने पंजाब में जालंधर लोकसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव और मेघालय, ओडिशा एवं उत्तर प्रदेश में विधान सभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव वाले क्षेत्रों के मतदाताओं से भी मतदान अवश्य करने का आग्रह किया है. यह भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: वोट डालने से पहले सीएम बोम्मई पहुंचे हुबली के हनुमान मंदिर, पार्टी की जीत के लिए की पूजा अर्चाना (Watch Video)

मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, कर्नाटक के लोगों, विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को समृद्ध बनाने का आग्रह करता हूं.

उन्होंने देश के कई अन्य राज्यों में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के तहत हो रहे मतदान वाले क्षेत्रों के मतदाताओं से भी बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करते हुए ट्वीट कर कहा, पंजाब में एक संसदीय सीट और मेघालय, ओडिशा और उत्तर प्रदेश की विधान सभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं. उन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं से बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं.