Karnataka: नशे में धुत शख्स ने की शर्मनाक हरकत, KSRTC स्लीपर बस में खाली सीट पर किया पेशाब
मंगलवार की रात हुबली में केएसआरटीसी की नॉन एसी स्लीपर बस की खाली सीट पर नशे में धुत एक शख्स ने पेशाब कर दिया. बताया जा रहा है कि शख्स विजयपुरा से मेंगलुरु जा रहा था.
हाल ही में एयर इंडिया (Air India) की एक फ्लाइट (Flight) में पेशाब (Urinating) करने का मामला सामने आया था और अब कर्नाटक (Karnataka) में बस की खाली सीट पर पेशाब करने की घटना सुर्खियां बटोर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार की रात हुबली (Hubballi) में केएसआरटीसी (KSRTC) की नॉन एसी स्लीपर बस की खाली सीट पर नशे में धुत एक शख्स ने पेशाब कर दिया. बताया जा रहा है कि शख्स विजयपुरा से मेंगलुरु जा रहा था. केएसआरटीसी के अधिकारियों के अनुसार, 32 वर्षीय पुरुष अनारक्षित सीट 29 पर यात्रा कर रहा था और एक महिला अनारक्षित सीट 3 पर यात्रा कर रही थी. जब बस करीब रात 10.30 बजे डिनर ब्रेक के लिए हुबली के पास किरेसुरु होटल में रुकी तो एक शख्स को छोड़कर सभी नीचे उतर गए.
मैंगलुरु में केएसआरटीसी के वरिष्ठ मंडल नियंत्रक राजेश शेट्टी ने कहा कि पुरुष यात्री नशे में था और वो ड्राइवर की सीट के पीछे आने के बाद खाली सीट नंबर 3 पर पेशाब करने लगा. जब उस सीट की महिला यात्री वापस लौटी तो उसने शख्स को पेशाब करते पाया, जिसकी सूचना उसने केएसआरटीसी के वरिष्ठ मंडल नियंत्रक राजेश शेट्टी को दी. यह भी पढ़ें: Air India Urinating Incident: फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाला आरोपी शंकर मिश्रा बार-बार बदल रहा ठिकाना, मुंबई पहुंची दिल्ली पुलिस
देखें ट्वीट-
शख्स की इस शर्मनाक हरकत के बाद बस के ड्राइवर, कंडक्टर और अन्य यात्रियों ने तुरंत उस यात्री को बस से नीचे उतारा, फिर उसे डांट, फटकार लगाई. उसके बाद बस संचालकों ने सीट को पानी से साफ किया. उन्होंने नशे में धुत शख्स को फिर बस में चढ़ने नहीं दिया और उस महिला यात्री को बस की सीट नंबर 9 पर यात्रा कराई गई.