कर्नाटक के IAS अधिकारी एस शशिकांत सेंथिल ने दिया इस्तीफा, कहा- लोकतंत्र पर है संकट
आईएएस अधिकारी शशिकांत सेंथिल ( फोटो क्रेडिट- ANI )

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के मामले को लेकर एक और आईएएस (IAS) अधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. आईएएस अधिकारी शशिकांत सेंथिल (Sasikanth Senthil ) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. शशिकांत ने अपने पद से त्यागपत्र देते हुए कहा कि उन्होंने कहा, 'मैंने फैसला लिया है क्योंकि जब लोकतंत्र की मूलभूत घटकों से समझौता किया जा रहा है तो मुझे लगता है कि लोक सेवक के रूप में मेरा सर्विस जारी रखना अनैतिक है. तमिलनाडु के रहने वाले शशिकांत सेंथिल वर्ष 2009 बैचे के वह आईएएस अधिकारी हैं. जो पिछले काफी दिनों से अवकाश पर थे.

इससे पहले इस्तीफे देने वाले आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. अफसर कन्नन गोपीनाथ ने कहा था कि घाटी के लोगों को अनुच्छेद 370 को लेकर मनाया जाना चाहिये, लेकिन उन्हें विचार प्रकट करने का मौका न दिए जाने से ऐसा नहीं हो सका. कश्मीर में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के हनन के खिलाफ अपने विचार प्रकट करने के लिये कन्नन ने नौकरी से इस्तीफे का दावा किया है.

यह भी पढ़ें:- गुजरात पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन SIMI का पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शाहिद बद्र को आजमगढ़ से किया गिरफ्तार.

बता दें कि 2012 बैच के अधिकारी गोपीनाथन (32) उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने 2018 में केरल में आई बाढ़ के दौरान अपनी पहचान छिपाकर स्वयंसेवकों के साथ राहत और बचाव कार्यों में हिस्सा लिया था. संघ शासित प्रदेशों दमन और दीव तथा दादरा एवं नागर हवेली के ऊर्जा विभाग में सचिव रहे गोपीनाथन ने पिछले को इस्तीफा दे दिया था. उनके त्यागपत्र में कश्मीर मुद्दे का कोई जिक्र नहीं था.