Karnataka: कांग्रेस ने कराई थी सुभाष चंद्र बोस की हत्या? कर्नाटक के बीजेपी विधायक का विवादित बयान
कर्नाटक के विजयपुरा से भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने शुक्रवार को दावा किया कि कांग्रेस पार्टी स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की "हत्यारी" है.
रायचूर, (कर्नाटक): कर्नाटक के विजयपुरा से भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने शुक्रवार को दावा किया कि कांग्रेस पार्टी स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की "हत्यारी" है. कांग्रेस नेताओं के इस आरोप पर कि भाजपा महात्मा गांधी की हत्या करने वाले गोडसे का समर्थन कर रही है, एक सवाल का जवाब देते हुए यतनाल ने कहा कि कांग्रेस ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों की 'हत्या' कराई.
उन्होंने कहा, “सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु पर अभी भी एक प्रश्न चिन्ह है। कांग्रेस नेताओं ने यह छुपाया है कि यह हत्या थी या विमान दुर्घटना. कई लोगों का मानना है कि (प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहर लाल) नेहरू ने बोस की हत्या करवा दी थी.'' Bharat vs India: 'पीएम मोदी में हिम्मत है तो देश का नाम बदलकर दिखाएं', उमर अब्दुल्ला ने दिया चैलेंज
उन्होंने कहा कि जो लोग सनातन धर्म की बात करते हैं वे एचआईवी एड्स और कुष्ठ रोग से प्रभावित हैं. यतनाल ने गृह मंत्री जी परमेश्वर का नाम लिए बिना कहा, ''उनमें से एक ने पूछा कि सनातन धर्म का जन्म कब हुआ. ऐसा सवाल पूछने वाले मंत्री को अपने जन्म के बारे में नहीं पता. वे हमारे सनातन धर्म पर कैसे सवाल उठा सकते हैं.''
उन्होंने कहा, “अगर उनमें साहस है, तो वे इस्लाम या ईसाई धर्म पर सवाल उठायें. आज जो लोग बात कर रहे हैं वे सभी सनातन धर्म में पैदा हुए हैं. मुगलों, औरंगजेब और कई अन्य लोगों ने भारत पर आक्रमण किया है. वे देश का इस्लामीकरण नहीं कर सकते.''
उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के न तो कोई संस्थापक हैं और न ही इसका कोई अंत है. यतनाल ने कहा, “सनातन धर्म शाश्वत है. यह हमारे देश की संस्कृति है. रामायण पांच हजार वर्ष पूर्व घटित हुई थी. महाभारत तीन हजार 500 वर्ष पूर्व हुआ था. सनातन धर्म उनसे भी पहले अस्तित्व में था. सनातन धर्म की उत्पत्ति का पता लगाना असंभव है. यह देवताओं की रचना है.''
उन्होंने कहा कि लोग दावा करते हैं कि भारत में समानता नहीं है. भाजपा नेता ने कहा, “क्या अम्बेडकर आरक्षण पर कानून मंत्री बने थे? वह अपनी क्षमताओं के कारण मंत्री बने. वाल्मिकी ने तो रामायण लिखी थी, फिर कहां थी जाति व्यवस्था? वेदव्यास ने महाभारत लिखा. हमारे संविधान को बचाने के लिए सनातन धर्म की आवश्यकता है. यदि भारत एक इस्लामिक देश बन जाता है, तो यह एक जिहादी समाज में बदल जाएगा.”