Karnataka Bandh Today: कर्नाटक (Karnataka) में कन्नड़ समर्थित संगठनों (Pro-Kannada Groups) ने आज (13 फरवरी) बंद बुलाया है. हालांकि राज्य में अब तक बंद का कुछ खासा असर नहीं देखने को मिला है. जबकि दक्षिण कन्नड़ जिले में बंद के दौरान कुछ उपद्रवियों ने सरकारी बस पर पथराव किया है. हालांकि इसमें किसी यात्री के जख्मी होने की जानकारी नहीं मिली है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक मंगलुरू (Mangaluru) में एक तिरुपति-मंगलुरु (Tirupati-Mangaluru) बस पर पथराव की घटना हुई है. हालांकि अब तक कन्नड़ समर्थक संगठन से किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि राज्य के कुछ हिस्सों में बंद की वजह से सामान्य जीवन बाधित हुआ है. हालांकि सरकारी परिवहन तय समय पर ही चल रहे है. हालांकि स्कूल और कॉलेज को पहले ही छुट्टी देने का निर्देश दिया गया था. Karnataka Bandh Today: सरकारी और प्राइवेट नौकरियों में कन्नड़ भाषी लोगों को आरक्षण देने की मांग, कर्नाटक आज रहेगा बंद
कन्नड़ समर्थक संगठन ने सरोजिनी महिषी की रिपोर्ट (Sarojini Mahishi Report) को लागू कराने की मांग को लेकर गुरुवार को राज्यव्यापी 'बंद' का आह्वान किया. दरअसल इस रिपोर्ट में केंद्र सरकार की नौकरियों के साथ-साथ निजी क्षेत्र में बेरोजगार कन्नड़ युवाओं के लिए आरक्षण की सिफारिश की गई है.
Mangaluru: Stones pelted on a Tirupati-Mangaluru bus in Farangipet. Several pro-Kannada groups have called for Karnataka bandh today demanding implementation of Sarojini Mahishi report which recommended certain percentage of jobs to Kannadigas in private&public sector companies pic.twitter.com/mPJXUXJTR5
— ANI (@ANI) February 13, 2020
इस बंद को ओला-उबर कैब ड्राइवरों के एसोसिएशन, कुछ ऑटो यूनियनों, किसान संघों, स्ट्रीट वेंडर एसोसिएशन, ट्रेड यूनियनों के साथ ही ट्रांसपोर्टरों के संघ का भी समर्थन है. जबकि अखिल भारतीय व्यापार संघ कांग्रेस और भारतीय व्यापार संघ ने इस बंद का "नैतिक समर्थन" किया है.
प्रदर्शनकारी आज मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (B.S Yediyurappa) के सरकारी आवास तक एक विशाल रैली निकालने वाले है. बाद में, विभिन्न प्रदर्शनकारी संगठनों के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री को मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे और रिपोर्ट को जल्द लागू करने की मांग करेंगे. वहीं कर्नाटक रक्षणा वेदिके के नेता प्रवीण शेट्टी (Praveen Shetty) को नजरबंद रखा गया है.