कर्नाटक: विधानसभा में भाषण देते वक्त खुल गई सिद्धारमैया की धोती, दबी आवाज में बोले- कोरोना के चलते वजन बढ़ गया है
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया (Photo Credit: Facebook)

कर्नाटक में गुरूवार को राजनीतिक चर्चा एक अलग ही मुद्दे पर देखने को मिली. दरअसल विधानसभा में भाषण देते वक्त राज्य के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया (Karnataka Chief Minister Siddaramaiah) की धोती खुल गई. इस दौरान सिद्दारमैया ने झेंपते हुए दबी आवाज में कहा कि कोरोना के चलते वजन बढ़ गया है. इस अजीबोगरीब घटना के बाद सदन में बैठे कई दलों के नेता अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

इस दौरान सभी नेता जब मुख्यमंत्री सिद्दारमैया की धोती खुलने की घटना का आभास सदन में बैठे अन्य दलों के नेताओं को हुआ तो कोई भी नेता अपनी हंसी नहीं रोक पाया. वहीं इस घटना पर सिद्दारमैया ने सफाई देते हुए कहा कि, कोरोना की वजह से वजन बढ़ गया है.

Karnataka: कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने महात्मा गांधी के बेटे पर अपनी विवादित टिप्पणी का किया बचाव

अपनी धोती को कसते हुए, सिद्धारमैया ने कहा कि उन्होंने कोरोनावायरस (COVID-19) संक्रमण से उबरने के बाद अपना वजन बढ़ाया है. ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "मेरा पांछे उतर गया है, ईश्वरप्पा. हाल ही में, मेरा पांछ बढ़ गया है और मेरा 'पाँछ' बंद हो रहा है." तब सत्ता पक्ष की ओर से किसी ने हस्तक्षेप किया और मदद की पेशकश की.

बीजेपी पर कसा तंज

सिद्धारमैया ने अपनी स्पीच को आधी छोड़कर धोती बांधना ज्यादा जरूरी समझा. आपको बता दें सिद्धारमैया ने जब अपनी धोती बांध ली तब वे किसी न किसी को हाईलाइट करने के लिए बीजेपी को बोल पड़े. हालांकि उन्होंने अपनी बात का जवाब दिया: "चूंकि आप दूसरी तरफ बैठे हैं, मैं आपसे मदद नहीं मांगूंगा."

इस घटना पर हल्के-फुल्के अंदाज में टिप्पणी करते हुए, कांग्रेस विधायक रमेश कुमार ने कहा: "हमारे अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सिद्धारमैया के कान में अपनी और पार्टी की छवि को बचाने के लिए फुसफुसाया. लेकिन सिद्धारमैया ने पूरे सदन में इसकी घोषणा की. अब, भाजपा के लोग इंतजार कर रहे होंगे. हमारी छवि खराब करो."