बेंगलुरू, 13 दिसंबर: कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर (K Sudhakar) ने सोमवार को कहा कि रायचूर जिले की पांच साल की एक बच्ची में जिका वायरस (Zika Virus) के पहले मामले की पुष्टि हुई है. मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि सरकार सभी आवश्यक उपाय कर रही है, और इस संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी करेगी. Heart Attack: सर्दियां शुरू होते ही बढ़ गए हैं स्ट्रोक के मामले, समय-समय पर करते रहें BP की जांच.
के सुधाकर ने रायचूर में जिका वायरस मामले पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘ हमें जिका वायरस के पुष्ट मामले के बारे में पुणे की प्रयोगशाला से एक रिपोर्ट मिली है. पांच दिसंबर को उस पर कार्रवाई कर आठ दिसंबर को रिपोर्ट दी गई. जांच के लिए तीन नमूने भेजे गए थे, जिनमें से दो निगेटिव और एक पॉजिटिव था. हम पूरी सतर्कता बरत रहे हैं. ’’
राज्य में पहला मामला
A 5-year-old girl in Karnataka has tested positive for the Zika virus & has been advised to take precautionary measures. This is first case in state & govt is monitoring the situation carefully. Our dept is well prepared to handle it: State Health Minister K Sudhakar
(File Pic) pic.twitter.com/ZH1n00nYxL
— ANI (@ANI) December 13, 2022
उन्होंने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि कुछ महीने पहले जिका वायरस के मामले केरल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में पाए गए थे. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘‘ कर्नाटक में यह पहला पुष्ट मामला है. यह तब सामने आया है, जब सीरम का डेंगू और चिकनगुनिया परीक्षण किया गया. आमतौर पर ऐसे 10 प्रतिशत नमूने परीक्षण के लिए पुणे भेजे जाते हैं, जिनमें से यह पॉजिटिव निकला है.’’
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में अब तक जिका वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और चिंता की कोई जरूरत नहीं है, सरकार सावधानी के साथ स्थिति की निगरानी कर रही है.
कैसे फैलता है जिका वायरस
जिका वायरस रोग एक संक्रमित एडीस मच्छर के काटने से फैलता है, जिसे डेंगू और चिकनगुनिया जैसे संक्रमण फैलाने के लिए भी जाना जाता है. इस वायरस की पहचान सबसे पहले 1947 में युगांडा में हुई थी.
जीका वायरस के लक्षण
बहुत से लोगों में जीका वायरस से संक्रमण के कोई लक्षण नजर नहीं आते हैं, जबकि कुछ लोगों में बहुत हल्के लक्षण दिख सकते हैं. संक्रमण का शक होने पर डॉक्टर ब्लड या यूरिन टेस्ट करवाने कर सकते हिं, ताकि जीका वायरस संक्रमण की पहचान हो सके. इसके कुछ प्रमुख लक्षणों में बुखार, शरीर पर चकत्ते, सिरदर्द, जोड़ों में दर्द, आंखो का लाल होना और मांसपेशियों में दर्द शामिल है.
डॉक्टर को कब दिखाएं
अगर आपको ऊपर बताए गए लक्षणों में के कोई भी लक्षण महसूस हो रहे हैं या आपने हाल ही में ऐसे क्षेत्र का दौरा किया है जीका वायरस का संक्रमण फैला है तो आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए. गर्भवती महिलाएं लक्षणों को हल्के में न लें.