कर्नाटक: धारवाड़ में निर्माणाधीन इमारत गिरी; 5 की मौत; मलबे से निकाले गए 55 लोग

वही इस हादसे के बाद घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. कुछ लोगों ने बताया कि इस इमारत में दो साल से निर्माण कार्य चल रहा था.

देश Team Latestly|
कर्नाटक: धारवाड़ में निर्माणाधीन इमारत गिरी; 5 की मौत; मलबे से निकाले गए 55 लोग
कर्नाटकः धारवाड़ में चार मंजिला इमारत ढही (Photo Credit-ANI Twitter)

बेंगलुरु. धारवाड़ चार मंजिला में निर्माणाधीन इमारत के गिरने से अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है. डीजी पुलिस और फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के प्रमुख एम एन रेड्डी के मुताबिक, 55 लोगों को बचा लिया गया है. इसके पहले मुख्यमंत्री कुमार स्वामी (HD Kumaraswamy) ने कहा था कि धारवाड़ की घटना से स्तब्ध हूं. बताना चाहते है कि बचाव कार्य में स्थानीय पुलिस के अलावा 10 एंबुलेंस और पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ ही चुनावी ड्यूटी पर पहुंचे बीएसएफ (BSF) के जवान लगे हुए हैं. इसके साथ ही एसडीआरएफ की एक टीम और एनडीआरएफ की दो टीम भी राहत और बचाव कार्य में लगी है.

वही इस हादसे के बाद घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. कुछ लोगों ने बताया कि इस इमारत में दो साल से निर्माण कार्य चल रहा था. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त तीसरी मंजिल का काम पूरा किया जा रहा था. पहली दो मंजिलों पर 60 दुकानें खुल चुकी थीं। हादसे के वक्त इन दुकानों में करीब 150 लोग मौजूद थे. यह भी पढ़े-कर्नाटक: धारवाड़ में इमारत गिरने के हादसे से एक और व्यक्ति की हुई मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई तीन

पुलिस के मुताबिक कर्नाटक के उत्तर में स्थित धारवाड़ में एक चार मंजिला भरभराकर गिर गई. घटना के तुरंत बाद राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. मलबे में फंसे हुए ज्यादातर लोग उत्तर भारत के प्रवासी मजदूर हैं.

img
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
img