बेंगलुरु. धारवाड़ चार मंजिला में निर्माणाधीन इमारत के गिरने से अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है. डीजी पुलिस और फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के प्रमुख एम एन रेड्डी के मुताबिक, 55 लोगों को बचा लिया गया है. इसके पहले मुख्यमंत्री कुमार स्वामी (HD Kumaraswamy) ने कहा था कि धारवाड़ की घटना से स्तब्ध हूं. बताना चाहते है कि बचाव कार्य में स्थानीय पुलिस के अलावा 10 एंबुलेंस और पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ ही चुनावी ड्यूटी पर पहुंचे बीएसएफ (BSF) के जवान लगे हुए हैं. इसके साथ ही एसडीआरएफ की एक टीम और एनडीआरएफ की दो टीम भी राहत और बचाव कार्य में लगी है.
वही इस हादसे के बाद घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. कुछ लोगों ने बताया कि इस इमारत में दो साल से निर्माण कार्य चल रहा था. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त तीसरी मंजिल का काम पूरा किया जा रहा था. पहली दो मंजिलों पर 60 दुकानें खुल चुकी थीं। हादसे के वक्त इन दुकानों में करीब 150 लोग मौजूद थे. यह भी पढ़े-कर्नाटक: धारवाड़ में इमारत गिरने के हादसे से एक और व्यक्ति की हुई मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई तीन
Karnataka Revenue Minister RV Deshpande on Dharwad building collapse: It is a shocking incident. Total 3 people have lost their lives. An inquiry will be ordered. Those injured will be treated free of cost. 1 SDRF team and 2 teams of NDRF conducting rescue operations. pic.twitter.com/UQsQR8CSao
— ANI (@ANI) March 20, 2019
पुलिस के मुताबिक कर्नाटक के उत्तर में स्थित धारवाड़ में एक चार मंजिला भरभराकर गिर गई. घटना के तुरंत बाद राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. मलबे में फंसे हुए ज्यादातर लोग उत्तर भारत के प्रवासी मजदूर हैं.