आर्मी चीफ बिपिन रावत (Army Chief General Bipin Rawat) ने करगिल विजय दिवस के 20 साल पूरे होने के मौके पर जम्मू-कश्मीर के द्रास में करगिल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. आर्मी चीफ ने यहां देश के शहीद जवानों को नमन किया. उन्होंने करगिल युद्ध स्मारक में पुष्प चक्र अर्पित किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि "मैं अपने देशवासियों को बताना चाहता हूं कि आप निश्चिंत रहें देश की सेना को दिया गया कोई भी काम हमेशा पूरा किया जाएगा चाहे वह कितना भी कठिन क्यों न हो. हमारे सैनिक हमारी सीमाओं की रक्षा करते रहेंगे."
पाकिस्तान को कड़ा जवाब देते हुए आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा कि पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है. वहीं PoK, अक्साई चीन के नियंत्रण पर राजनीतिक नेतृत्व को फैसला लेना है. आर्मी चीफ ने कहा पीओके और Aksai Chin का जो हिस्सा हमारे नियंत्रण में नहीं है, उसको लेकर देश के राजनीतिक नेतृत्व को तय करना है कि उसे कैसे हासिल किया जाए. इसके लिए कूटनीति रास्ता अपनाना है या फिर कोई और रास्ता अपनाना है, यह सरकार को तय करना है.'
हर मुश्किल में तैनात है भारतीय सेना-
Army Chief General Bipin Rawat in Dras: I want to convey to our countrymen that you can be rest assured that any task given to defence services will always be accomplished no matter how difficult it is. Our soldiers will continue to man and guard our borders. #KargilVijayDivas: pic.twitter.com/V8EbQafM7e
— ANI (@ANI) July 26, 2019
कारगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने पर आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा कि पाकिस्तान फिर से ऐसी हिम्मत नहीं करेगा और हमे ऐसे किसी भी हमले को नहीं होने देंगे. पाकिस्तान भविष्य में कभी भी इस तरह के दुस्साहस का प्रयास नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि 1999 का करगिल युद्ध पाकिस्तान का बड़ा दुस्साहस था. मुझे पूरा भरोसा है कि उनकी सेना भविष्य में कभी ऐसी नादानी नहीं करेगी. वे हमारी ताकत जान चुके हैं. अब हमारे पास पहले से ज्यादा बेहतर सर्विलांस डिवाइस हैं. जिनसे कहीं भी घुसपैठ का पता लगाया जा सकता है.
पाकिस्तान नहीं करेगा कारगिल जैसा दुस्साहस-
Army Chief General Bipin Rawat on being asked 'what message you will to give to Pakistan on #KargilVijayDivas; Don't do it. Misadventures are normally not repeated. You'll get a bloodier nose next time. pic.twitter.com/3NZWkLOB9z
— ANI (@ANI) July 26, 2019
आर्मी चीफ ने कहा हम अपनी इन्वेंट्री को आधुनिक बनाने पर विचार कर रहे हैं. हमारा ध्यान आर्टिलरी हथियार प्रणाली पर है, 2020 तक हम होवित्जर (Howitzers) प्राप्त करेंगे, के -9 वज्र का निर्माण अब देश में किया जा रहा है और दो बोफोर्स जैसे बंदूकें स्थानीय स्तर पर निर्मित की जा रही हैं.
स्थानीय स्तर पर बनेंगे आधुनिक हथियार-
Army Chief General Bipin Rawat: We are looking at modernising our inventory. Our focus is on Artillery weapon system, by 2020 we will get the Howitzers, K-9 Vajra is being manufactured in the country now and two Bofors like guns are being manufactured locally. pic.twitter.com/KGJ17hquFY
— ANI (@ANI) July 26, 2019
जनरल बिपिन रावत ने कहा कि अगर पाकिस्तान भारत के खिलाफ युद्ध का समर्थन जारी रखेगा तो भारत मुहंतोड़ जवाब देगा. उन्होंने आगे कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर शांति बनी हुई है और स्थिति नियंत्रण में है.
LAC पर शांति-
Army Chief Bipin Rawat in Dras, on #KargilVijayDivas : Peace and tranquility prevails along the Line of Actual Control (LAC), situation is under control. pic.twitter.com/p5m6Gzsgmx
— ANI (@ANI) July 26, 2019
जनरल रावत ने कहा कि हमारे जवान चौकन्ने हैं. दूसरी ओर पाकिस्तानी सेना भी तैनात है. हमने हमेशा उन्हें बैकफुट पर रखा है और आगे भी रखेंगे. अब पाकिस्तान कभी करगिल जैसी गलती कहीं नहीं करेगा. आर्मी चीफ ने इस दौरान पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा पर कहा कि हमें पाकिस्तान का सच पता है. हमारी खुफिया एजेंसियां ने हमले से जुड़े अहम सबूत जुटाए हैं. बता दें कि बीते दिनों पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अमेरिका में पुलवामा हमले पर कहा था कि भारत में जो पुलवामा हमला हुआ वो स्थानीय आतंकियों द्वारा किया गया. पाकिस्तान से उसका कोई लेना देना नहीं है.