Kanwar Yatra 2024: यूपी के हापुड में कांवर यात्रा के चलते सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल 26 जुलाई से 2 अगस्त तक रहेंगे बंद, छुट्टी की घोषणा- VIDEO
कांवड़ यात्रा कांवड़ यात्रा के दौरान स्कूल के बच्चों को आने जाने में कोई दिक्कत ना हो. हापुड जिले में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 26 जुलाई से 2 अगस्त तक रहेंगे बंद रहंगे. जिले की डीएम प्रेरणा शर्मा ने एक आदेश जारी कर सभी स्कूलों को छुट्टी की घोषणा की हैं.
Kanwar Yatra 2024: सावन मास की शुरुआत 22 जुलाई से हो चुकी है जो 19 अगस्त तक चलेगा. इस ख़ास महीने में कांवड़ यात्रा निकाला जाता है. फिलहाल कांवर यात्रा की शुरुआत हो चुकी हैं. कांवर यात्रा के दौरान स्कूल के बच्चों को ट्रैफिक में फंसकर परेशान ना होना पड़े. हापुड जिले में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 26 जुलाई से 2 अगस्त तक रहेंगे बंद रहेंगे. जिले की डीएम प्रेरणा शर्मा (DM Prerna Sharma) ने एक आदेश जारी कर सभी स्कूलों को छुट्टी की घोषणा की हैं. वहीं सड़कों पर ट्रैफिक जाम ना लगे जिलाधिकारी शर्मा ने बताया कि बड़ी गाड़ियों के रूट पहले से ही डायवर्ट थे. 26 जुलाई से लाईट वेहिकल के रूट भी बदल दिए जायेंगे.
कांवड़ यात्रा के चलते मुजफ्फरनगर जिले में भी स्कूलों के साथ ही कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. जिलाधिकारी अरविंद मल्लपा की ओर से जारी आदेश के अनुसार, जिले के सभी स्कूल-कॉलेज 26 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रहेंगे. यह भी पढ़े: Kanwar Yatra 2024: कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस मुस्तैद, कई मार्ग परिवर्तित, अधिकारियों ने किया निरीक्षण
हापुड में 26 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रहेंगे सभी स्कूल:
ट्रैफिक में फंसकर बच्चे परेशान ना हो उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में भी कक्षा पहली से 12वीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 27 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रखने के आदेश जारी हुए हैं. इसके साथ ही कांवर यात्रा जिस रूट से गुजरेगी. इस रूट पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस किए गये हैं.