Kannauj Shocker: दिल्ली से घर लौटा शख्स तो पत्नी, मां और भाई ने मिलकर भैंस बांधने वाली लोहे की जंजीर से बांधा, पीड़ित उसी हालत में पहुंचा थाने, लगाईं मदद की गुहार
Representative Image | X

 Kannauj Shocker: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के छछोनापुर गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है.  यहां एक व्यक्ति को उसके ही परिवार के लोगों में पत्नी, मां और भाई ने मिलकर पहले उसे पीटा और फिर उसे भैंस को बांधने वाली लोहे की जंजीर से बांध दिया. पीड़ित व्यक्ति जंजीरों में जकड़ा हुआ ही थाने पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई.

 12 अप्रैल दिल्ली से लौटा था घर

पीड़ित का नाम बृजेश कुमार है, जो दिल्ली में रहकर मेहनत-मजदूरी करता है. 12 अप्रैल को वह अपने गांव लौटा था. घर पहुंचने के बाद किसी पारिवारिक बात को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि विवाद के बाद परिवार वालों ने उसे घर से बाहर जाने को कहा. जब बृजेश ने इसका विरोध किया, तो उसकी मां, पत्नी और भाई ने मिलकर उसकी पिटाई की और फिर भैंस बांधने वाली जंजीर से हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद उसे घर से बाहर निकाल दिया गया.

जंजीरों में जकड़ा व्यक्ति पहुंचा थाने

 

किसी तरह गांव के एक व्यक्ति की मदद से बृजेश थाने पहुंचा. जब पुलिस ने उसे हाथ-पैर में जंजीरों से जकड़ा देखा, तो अधिकारी भी चौंक गए. तत्काल एक व्यक्ति को बुलाकर जंजीरें कटवाई गईं. इसके बाद पुलिस ने बृजेश की शिकायत पर मां, पत्नी और भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

फिलहाल इस घटना के पीछे की असली वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस विवाद के पीछे पारिवारिक  कारण हो सकता. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.