Kangana Ranaut Vs Shiv Sena: कंगना रनौत के दफ्तर पर हुई कार्रवाई पर संजय राउत बोले-पार्टी का कोई लेना-देना नहीं, बीएमसी या मेयर से बात करें
कंगना रनौत बनाम शिवसेना के बीच जारी जंग अब तक खत्म नहीं हुई है. दोनों तरफ से फ़िलहाल बयानबाजी का दौर शुरू है. दरअसल पूरा विवाद कंगना के मुंबई को पीओके कहने के बाद शुरू हुआ है. शिवसेना इस मसले पर आक्रामक नजर आ रही है. इससे पहले बीएमसी ने बुधवार को कंगना रनौत का मुंबई स्थित दफ्तर अवैध कंस्ट्रक्शन करार देते हुए तोड़ दिया.
मुंबई, 10 सितंबर. कंगना रनौत बनाम शिवसेना (Kangana Ranaut Vs Shiv Sena) के बीच जारी जंग अब तक खत्म नहीं हुई है. दोनों तरफ से फ़िलहाल बयानबाजी का दौर शुरू है. दरअसल पूरा विवाद कंगना के मुंबई को पीओके कहने के बाद शुरू हुआ है. शिवसेना इस मसले पर आक्रामक नजर आ रही है. इससे पहले बीएमसी (BMC) ने बुधवार को कंगना रनौत का मुंबई स्थित दफ्तर अवैध कंस्ट्रक्शन करार देते हुए तोड़ दिया. जिसके बाद कंगना मुंबई हाईकोर्ट पहुंची. कोर्ट ने तोड़फोड़ पर रोक लगा दी. मुंबई पहुंचने पर कंगना ने एक वीडियो जारी कर सीधा उद्धव ठाकरे को निशाने पर लिया. ऐसी खबरें हैं कि कंगना रनौत के बयान से शिवसेना नाराज हो गई है. इसी कड़ी में शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कंगना के खिलाफ बीएमसी द्वारा की गई कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी है. साथ ही कहा कि शिवसेना का इससे कोई लेना-देना नहीं है.
संजय राउत ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा कि कंगना रनौत के ऊपर की गई कार्रवाई का शिवसेना से कोई लेना-देना नहीं है. इसलिए आपको मुंबई के मेयर या फिर बीएमसी कमिश्नर से बातचीत करनी चाहिए. यह भी पढ़ें-Kangana Ranaut Shiv Sena Row: कंगना रानौत के खिलाफ कार्रवाई से राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी नाराज, केंद्र को भेजेंगे रिपोर्ट!
संजय राउत का बयान-
गौरतलब है कि इससे पहले कंगना रनौत का दफ्तर गिराने के बाद अभिनेत्री ने ट्वीट कर बीएमसी की टीम बाबर लिखा था. उनके इस बयान पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने पलटवार किया था. राउत ने कहा था कि 'बाबरी गिराने वाले हम ही, हमें क्या कहते हो?' साथ ही उन्होंने आगे कहा था कि अगर कंगना माफी मांगती हैं तो विवाद खत्म हो जाएगा.