Kangana Ranaut on Sanjay Raut: शिवसेना नेता संजय राउत के बयानों पर कंगना रनौत ने टिप्पणी करने से किया इनकार

शिवसेना नेता संजय राउत और अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच जारी जुबानी जंग के बीच मंगलवार को जब पत्रकारों ने उनके खिलाफ संजय राउत द्वारा की गई टिप्पणियों को लेकर सवाल किया तो कंगना ने जवाब देने से इनकार कर दिया. पत्रकारों के सवाल के जवाब में कंगना ने कहा कि फिलहाल मैं अभी इस पर कुछ नहीं कहूंगी.

कंगना रनौत और संजय राउत (Photo Credits: Instagram)

Kangana Ranaut on Sanjay Raut: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के बीच आर-पार की जंग छिड़ गई है. अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर कंगना रनौत ने हाल ही में मुंबई (Mumbai) की तुलना पीओके (PoK) से की थी और मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को माफिया तक बता दिया था. सुशांत मामले को लेकर अपने इन बयानों के चलते कंगना महाराष्ट्र सरकार के निशाने पर आ चुकी हैं. मुंबई की तुलना पीओके से करने वाले कंगना के बयान को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत (Shiv Sena Leader Sanjay Raut) ने उनकी कड़ी निंदा की थी और दोनों के बीच तीखी बयानबाजी का सिलसिला जारी है.

शिवसेना नेता संजय राउत और अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच जारी जुबानी जंग के बीच केंद्र की ओर से कंगना को वाई कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है और वो 9 सितंबर (बुधवार) को मुंबई पहुंच रही हैं. दोनों दिग्गज हस्तियों के बीच जारी इस जंग के बीच मंगलवार को जब पत्रकारों ने उनके खिलाफ संजय राउत द्वारा की गई टिप्पणियों को लेकर सवाल किया तो कंगना ने जवाब देने से इनकार कर दिया. पत्रकारों के सवाल के जवाब में कंगना ने कहा कि फिलहाल मैं अभी इस पर कुछ नहीं कहूंगी.

देखें वीडियो-

इस बीच बीएमसी ने कंगना रनौत के मुंबई ऑफिस को लेकर नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में बीएमसी ने कंगना से ऑफिस में हो रहे काम को रोकने के निर्देश दिए हैं. वहीं दूसरी तरफ शिवसेना की आईटी सेल ने कंगना के खिलाफ ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत दर्ज कराने वाले नेताओं ने मुंबई के लिए पीओके शब्द का इस्तेमाल करने के लिए कंगना के खिलाफ राष्ट्रद्रोह के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है. यह भी पढ़ें: Shiv Sena IT Cell Files Complaint Against Kangana Ranaut: कंगना रनौत के PoK कमेंट को लेकर शिवसेना आईटी सेल ने की एफआईआर की मांग, पुलिस में दर्ज की शिकायत

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले को लेकर कंगना रनौत लगातार बेबाकी से अपनी बात सबके सामने रख रही हैं. इस मामले में कंगना मूवी माफिया से लेकर कई एक्टर्स और राजनेताओं के खिलाफ भी टिप्पणी कर चुकी हैं. कंगना ने बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म, मूवी माफिया और भाई-भतीजावाद को सुशांत की मौत का जिम्मेदार बताया था, लेकिन अब वो अपने विवादित बयानों के चलते महाराष्ट्र सरकार के निशाने पर आ चुकी हैं.

Share Now

\