Video: असम में तेज रफ़्तार में थी कामरूप एक्सप्रेस, तभी पटरियों पर आया 60 हाथियों का झुंड, लोको पायलट की सुझबुझ से टला बड़ा हादसा
Credit-(Twitter-X )

गुवाहाटी, असम: असम के हवाईपुर और लामसाखांग स्टेशनों के बीच एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल जब ट्रेन जंगल से जा रही थी उसी दौरान हाथियों का झुंड पटरियां पार कर रहा था. हाथियों को ट्रैक पार करते समय जब लोको पायलट ने देखा तो उन्होंने ट्रेन को रोक दिया. जिसके कारण एक बड़ा हादसा होने से बच गया.

जानकारी के मुताबिक़ घटना करीब रात साढ़े आठ बजे के दौरान हुई. जब ट्रेन के ड्राइवर जेडी दास और असिस्टेंट ड्राइवर उमेश कुमार ने हाथियों को रेलवे की पटरियों को पार करते हुए देखा. तो उन्होंने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए. जिसके कारण हाथियों की जान बच गई. इस दौरान उन्होंने इसकी जानकारी रेलवे के अधिकारियों को भी दी. इस समय देख सकते है की हाथियों का एक बड़ा झुंड रेलवे ट्रैक पार करते हुए नजर आ रहा है. ये भी पढ़े:World Elephant Day 2024: क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड एलीफैंट डे? जानें क्या है विश्व हाथी दिवस का इतिहास और इसका महत्व

ट्रेन की पटरियों पर आया हाथियों का झुंड 

जानकारी के मुताबिक़ हाथियों की गतिविधियों का पता लगाने के लिए नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे की ओर से लगाएं गए एआई बेस्ड डिटेक्शन सिस्टम ने इसमें बड़ी मदद की है. जिसके कारण लोको पायलटों को पहले ही हाथियों के ट्रैक पर होने की जानकारी मिल गई थी. इस वजह से एक बड़े हादसे को रोका जा सका.

इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @supriyasahuias नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. जिसको अब तक 626.2K लोगों ने देखा है. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है.