नरसिंहपुर, 19 मार्च: मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव से पहले सौगातों और वादों की बरसात हो रही है. एक तरफ जहां भाजपा की सरकार हर वर्ग के कल्याण का दावा करते हुए योजनाएं शुरू कर रही है, वहीं कांग्रेस सत्ता में आने पर सौगातें देने के वादे कर रही है. उसी क्रम में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने कांग्रेस (Congress) के सत्ता में आने पर पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा किया है. राज्य के नरसिंहपुर जिले में कांग्रेस की जनसभा हुई. इस जनसभा में प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की. यह भी पढ़ें: MP Road Accident: उज्जैन में पुलिया से गिरने के बाद पलटी बस, 25 लोग घायल
वहीं कांग्रेस की 15 माह की सरकार के दौरान किए गए कामों का ब्यौरा भी दिया. साथ ही वादा किया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. राज्य की शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार ने महिलाओं को हर माह एक हजार रुपये देने के लिए लाडली बहना योजना की शुरूआत की है. कमलनाथ ने वादा किया है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही महिलाओं को 1500 रुपए महीना दिया जाएगा.