कल्याण GRP की कार्रवाई, महिला ने बेटे की फीस भरने के लिए की चोरी, फिर ऐसे हुई गिरफ्तार

मुंबई से सटे कल्याण से चोरी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला फ़िल्मी स्टाइल में अपने बच्चों की फीस भरने के लिए चोरी का रास्ता अपनाया. लेकिन वह गिरफ्तार हो गई.

Representational Image | PTI

Woman Arrested on Theft Charges: मुंबई से सटे कल्याण से चोरी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला फ़िल्मी स्टाइल में अपने बच्चों की फीस भरने के लिए चोरी का रास्ता अपनाया. लेकिन वह गिरफ्तार हो गई. जो अब अपने इस जुर्म के लिए जेल की हवा खा रही है. यह महिला विट्ठलवाड़ी स्टेशन के सामने बनी एक बिल्डिंग में रहती हैं.

कल्याण GRP के अनुसार गिरफ्तार 11 अगस्त को कसारा डाउन लोकल में कल्याण व शहाड़ के बीच एक महिला की सोने की चेन चोरी हो गई थी. महिला चोरी की शिकायत कल्याण GRP में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत के बाद GRP ने मामले  जांच शुरू और रानी भोसले को धरदबोचा. यह भी पढ़े: Phone Snatching in Delhi: डीटीसी बस में महिला का मोबाइल चोरी, वीडियो सामने आने के बाद आरोपी गिरफ्तार- VIDEO

ऐसे हुई गिरफ्तार:

शिकायत के बाद कल्याण रेलवे पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे और कुछ खबरियों की मदद से आरोपी महिला रानी भोसले के बारे में पता किया. जांच में पता चला किविट्ठलवाड़ी स्टेशनके सामने बनी एक बिल्डिंग में रहती हैं. GRP ने महिला के बारे में पुख्ता सबूत जुटाने के बाद उसके घर जा धमकी और उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिला की पहचान रानी क्रांति भोसले उर्फ नीता नितिन इंगले के नाम से हुई है.

गिरफ्तार महिला ने जानें  क्यों की चोरी:

पुलिस के पूछताछ में महिला ने अपने बारे में बताया कि उसके पति ने उसे छोड़कर दूसरी महिला से शादी कर ली है. ऐसे में उसे घर चलाने में दिक्कत आ रही है क्योंकि उसके चार बच्चे हैं और उनकी परवरिश व पढ़ाई लिखाई का भार सिर्फ उसी पर है. वह बीमारी से भी पीड़ित है. उसके चार बच्चों में एक बड़ा लड़का 12वीं कक्षा में पढ़ता है. उसकी फीस भरने के लिए पैसों की जरूरत थी इसकी वजह से उसने यह चोरी की. ताकि बच्चे की फीस भर सके.

 महिला के बारे में GRP ने क्या कहा:

रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार महिला के बारे में बताया कि वह एक शातिर चोर है. उसके खिलाफ कल्याण, नासिक रोड़, कुर्ला तथा सीएसटी रेलवे पुलिस थानों में अगल-अलग मामलों में चोरी समेत  अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं. ऐसे में इस तरह की महिला से बच के रहने की जरूरत हैं.

Share Now

\