
Kal Ka Mausam, 16 May 2025: दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में गर्मी ने फिर से तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. तापमान तेजी से बढ़ने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिन भीषण गर्मी वाले हो सकते हैं. भीषण गर्मी और लू ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. तीखी धूप और उमस के चलते दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा देखने को मिल रहा है. बात करें कल के मौसम की तो 16 मई को उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में गर्मी का कहर जारी रहेगा. यूपी और राजस्थान में लू और तापमान में बढ़ोतरी, जबकि उत्तराखंड और एमपी के कुछ हिस्सों में बारिश से राहत मिल सकती है.
Weather Update: राजस्थान और उत्तर भारत में लू का कहर; कब मिलेगी राहत? पढ़ें लेटेस्ट वेदर अपडेट.
आईएमडी वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि अगले पांच दिनों तक पश्चिमी राजस्थान में लू चलने की संभावना है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया है. दिल्ली-एनसीआर में तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा. मौसम विभाग की चेतावनियों को नजरअंदाज न करें, धूप में बाहर निकलते समय सुरक्षा का ध्यान रखें और खुद को हाइड्रेट रखें. आइये जानते हैं कल 16 मई को देशभर में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली-एनसीआर के लोग इन दिनों गर्मी के सितम से बेहाल हैं. बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अनुमान है कि गुरुवार यानी 16 मई को यह और बढ़ सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल गर्मी से राहत के आसार कम हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.
उत्तर प्रदेश में भीषण लू के चपेट में कई जिले
उत्तर प्रदेश में गर्मी अपने चरम पर है. लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद समेत कई जिलों में तापमान तेजी से बढ़ा है. मौसम विभाग ने बताया है कि 16 मई को प्रदेश के कई हिस्सों में सबसे तीव्र लू चलने की चेतावनी जारी की गई है. विशेष रूप से बांदा, चित्रकूट, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, संतकबीरनगर और आसपास के जिलों में उष्ण लहर चल सकती है.
हालांकि, राहत की खबर यह है कि 17 मई से 20 मई तक बारिश के आसार हैं, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है. इसके साथ ही पूर्वी हवाओं के असर से तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस कम हो सकता है.
राजस्थान में लू और आंधी दोनों का असर
राजस्थान में भी गर्मी चरम पर है. बीकानेर और श्रीगंगानगर जिलों में 17 मई तक तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. इसके साथ ही कोटा, उदयपुर, चूरू और आसपास के क्षेत्रों में लू और आंधी दोनों का असर देखने को मिल सकता है. पूर्वी राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है और तापमान में भी 2-3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है.
मौसम विभाग ने दोपहर बाद 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई है, जिससे कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन गर्मी अभी थमने वाली नहीं है.
मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश से राहत
राजस्थान और उत्तर प्रदेश की तुलना में मध्य प्रदेश में मौसम मेहरबान रहा है. भोपाल समेत उज्जैन, रायसेन, नर्मदापुरम, नीमच और मंदसौर जैसे जिलों में बेमौसम बारिश ने गर्मी से बड़ी राहत दी है. इससे मौसम खुशनुमा हो गया है. अनुमान है कि प्रदेश में मानसून 15 जून तक दस्तक दे सकता है, जो किसानों और आम लोगों के लिए राहत की बड़ी खबर है.
उत्तराखंड में मैदानी क्षेत्रों में बढ़ी गर्मी, पहाड़ों में बारिश के आसार
उत्तराखंड के मैदानी जिलों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है, जबकि देहरादून का तापमान 37 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों जैसे उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और आंधी की संभावना है.
मौसम विभाग ने उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है. मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा, जिससे गर्मी बनी रह सकती है.