Weather Update: राजस्थान और उत्तर भारत में लू का कहर; कब मिलेगी राहत? पढ़ें लेटेस्ट वेदर अपडेट
Representational Image | PTI

नई दिल्ली: राजस्थान और उत्तर भारत के कई हिस्सों में इन दिनों तापमान तेजी से बढ़ रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम हो गई है, जिससे अधिकांश क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है. राजस्थान में दिन के तापमान ने 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ और राजियासर में ओले और बारिश के साथ गरज-चमक भी देखने को मिली.

Delhi Weather: दिल्ली वाले भीषण गर्मी झेलने के लिए हो जाएं तैयार! वीकेंड तक 45 डिग्री तक पहुंच जाएगा पारा.

पूर्वी राजस्थान में 15 मई से मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है और तापमान में भी 2-3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि वे दिन के समय धूप में बाहर निकलने से बचें और पर्याप्त पानी पीते रहें.

राजस्थान और उत्तर भारत में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम है. हालांकि, कुछ जिलों में संभावित बारिश और गरज-चमक थोड़ी राहत जरूर ला सकती है.

अगले पांच दिन लू की चेतावनी, दिल्ली-एनसीआर में भी गर्मी तेज

आईएमडी वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि अगले पांच दिनों तक पश्चिमी राजस्थान में लू चलने की संभावना है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया है. दिल्ली-एनसीआर में तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा. हालांकि, 16-17 मई को हल्की बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे थोड़ी राहत मिल सकती है.

कहां-कहां गरज-चमक और बारिश की उम्मीद?

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, 17-18 मई को राजस्थान के कुछ जिलों में फिर से मौसम करवट ले सकता है. बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, झुंझुनू, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, चूरू और हनुमानगढ़ में गरज के साथ बारिश की संभावना है.

लू का प्रकोप जारी, कई जिलों में अलर्ट

राजस्थान के बीकानेर और श्रीगंगानगर जिलों में लू को लेकर विशेष अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने से जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में धूल भरी तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे तापमान में 2-3 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है.