कल का मौसम, 14 मई 2025: यूपी, बिहार से लेकर हरियाणा तक गर्मी का कहर, राजस्थान में 45 डिग्री तक पहुंचेगा पारा; पढ़ें वेदर अपडेट
Representational Image | PTI

Kal Ka Mausam, 14 May 2025: उत्तर भारत में फिलहाल गर्मी का कहर जारी है. कहीं लू तो कहीं उमस ने जनजीवन को बेहाल कर दिया है. हालांकि, कुछ इलाकों में आंधी-बारिश की उम्मीद जरूर है, लेकिन कई राज्यों में गर्मी का भीषण प्रकोप दिखाई देगा. इस सप्ताह तेज धूप, लू और आंधी-बारिश के उतार-चढ़ाव भरे मौसम के संकेत है. राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मंगलवार शाम को भीषण गर्मी के बीच मौसम का मिजाज बदला है और तेज हवा के साथ कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली. बारिश से भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को कुछ राहत मिली है. दिल्ली में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें हल्की से मध्यम बारिश और 40 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रफ्तार वाली तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है.

बात करें कल के मौसम की तो कल यानी 14 मई को देश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी का प्रकोप देखने को मिलेगा. आइये जानते हैं कल देशभर में कैसा रहेगा मौसम.

दिल्ली-एनसीआर में गर्म हवाओं के साथ बढ़ेगा तापमान

राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 14 मई को दिन में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान पहले ही 27.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. दिन में तेज हवाएं चलने का अनुमान है, लेकिन इससे गर्मी से खास राहत नहीं मिलेगी. 13 से 15 मई तक आसमान में बादल रहेंगे, लेकिन धूप की लुकाछिपी जारी रहेगी.

उत्तर प्रदेश में लू की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में गर्मी का असर तेजी से बढ़ रहा है. गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया और गोरखपुर जैसे पूर्वी जिलों में 14 और 15 मई को लू चलने की चेतावनी है. साथ ही रात में भी गर्मी बनी रहने की संभावना है, जिसे मौसम वैज्ञानिक 'उष्ण रात्रि' कहते हैं. 16 मई से लू का असर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों तक फैल सकता है, जबकि तराई क्षेत्र में संभावित बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है.

बिहार में उमस और गर्मी से लोग बेहाल

बिहार में उमस भरी गर्मी लोगों को खासा परेशान कर रही है. हालांकि किशनगंज, अररिया और सुपौल जिलों में मौसम विभाग ने गरज के साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है. इन इलाकों में 30 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. विभाग ने 'येलो अलर्ट' भी जारी किया है, जिससे इन जिलों में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

राजस्थान में 45 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान

राजस्थान के बीकानेर में सबसे ज्यादा तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, जोधपुर और बीकानेर संभाग में 14 मई से तापमान 44-45 डिग्री तक पहुंच सकता है. कहीं-कहीं लू का नया दौर भी शुरू होने की आशंका है. पिछले कुछ दिनों में सीकर और अन्य इलाकों में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन अब तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी संभव है.

हरियाणा में फिर चढ़ा पारा

हरियाणा के फरीदाबाद सहित अन्य जिलों में कुछ दिनों पहले हल्की बारिश से राहत मिली थी, लेकिन अब तापमान फिर से 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच रहा है. दिन में सूरज की तपिश तेज हो गई है और हवाएं गर्म हो गई हैं. आने वाले दिनों में लू चलने की भी आशंका है, जिससे गर्मी और बढ़ेगी.

मानसून की आहट: दक्षिण भारत में शुरू हुई हलचल

दक्षिण भारत में प्री-मानसून की गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं. गुजरात, सौराष्ट्र, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, 15 मई से इन राज्यों में मौसमी गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है. स्काईमेट की रिपोर्ट के अनुसार, अगले 36 घंटों में दक्षिण अंडमान में मानसून की एंट्री हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो 1 जून से पहले ही केरल में मानसून का आगमन हो सकता है जो 2009 के बाद पहली बार होगा.