कल का मौसम, 8 मार्च 2025: दिल्ली में बढ़ेगा पारा, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट; पढ़ें वेदर अपडेट

मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. दिल्ली-एनसीआर में जहां सर्द हवाएं ठंडक का एहसास करवा रही है, वहीं उत्तर और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है.

Representational Image | PTI

Kal Ka Mausam, 8 March 2025: मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. दिल्ली-एनसीआर में जहां सर्द हवाएं ठंडक का एहसास करवा रही है, वहीं उत्तर और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों में बिहार, बंगाल, सिक्किम, असम और पहाड़ी राज्यों में बारिश की संभावना जताई है.

दिल्ली सहित उत्तर भारत में ठंड का यू-टर्न! आखिर क्यों मार्च में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन; जानें मौसम पर क्या है अपडेट.

बात करें कल के मौसम (Kal Ka Mausam) की तो मौसम विभाग (IMD) ने 8 मार्च को दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंडी हवाओं का असर जारी रहेगा. आइए जानते हैं 8 मार्च 2025 का पूरा मौसम अपडेट.

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

दिल्ली-एनसीआर में मार्च की शुरुआत में सर्द हवाओं के साथ सुबह-शाम ठंडक बनी हुई है. वहीं दिन में सूरज की तपिश तेज हो गई है. दिन के समय गर्मी का अहसास होने लगा है. आईएमडी के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक दिल्ली का मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, हवा की गुणवत्ता (AQI) मध्यम श्रेणी में बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक वीकेंड के बाद धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि होने लगेगी. मौसम विभाग की मानें तो चार दिन में राजधानी का अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक पहुंच सकता है.

पश्चिमी विक्षोभ से पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश

मौसम विभाग का अनुमान है कि 9 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. लद्दाख और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान शून्य से नीचे जा सकता है.

बिहार, बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में बारिश का अलर्ट

बिहार, सिक्किम, असम और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में 8 मार्च को तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश हो सकती है. बिहार में कई जगहों पर तेज आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पूर्वोत्तर के राज्यों में भी 9 और 10 मार्च को भारी बारिश हो सकती है.

राजस्थान: तापमान सामान्य से ज्यादा

राजस्थान में इस समय गर्मी का असर दिखने लगा है. आगामी सप्ताह में यहां का तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस अधिक रह सकता है. बीते 24 घंटे में बाड़मेर में 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. वहीं, सबसे कम तापमान फतेहपुर (सीकर) में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यूपी में कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में अभी मौसम साफ रहेगा और अगले कुछ दिनों तक कोई बड़ी मौसमी गतिविधि नहीं होगी. हालांकि, 12 मार्च के बाद तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे गर्मी और तेज़ हो जाएगी.

मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में मौसम फिर करवट ले सकता है. दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल गर्मी की शुरुआत हो चुकी है, जिससे लोगों को अब गर्मी से बचने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Live Streaming In India: दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India vs New Zealand 2nd ODI Match Live Score Update: राजकोट में टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा हैं दूसरा वनडे मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर अपडेट

\