BJP विधायक आकाश विजयवर्गीय के बिगड़े बोल, राहुल गांधी को बताया 'गधों का सरताज'

इंदौर के अग्रसेन चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी चोर है के नारे भी लगाए. राहुल गांधी पर तंज कसते हुए इस दौरान विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि, राहुल कभी आंख मारते हैं तो कभी गले पड़ जाते हैं. तो कभी आलू से सोना बनाने की बात करते हैं.

राहुल गांधी/ आकाश विजयवर्गीय ( फोटो क्रेडिट - फेसबुक )

लोकसभा चुनाव करीब है. ऐसे में जुबानी जंग पार्टियों में शुरू हो गई है. एक दूसरे पर आरोप और कटाक्ष करने से न तो बीजेपी पीछे है नहीं कांग्रेस. दोनों एक दूसरे को कोसने में जुटे हैं. जहां राहुल गांधी राफेल के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं. वहीं बीजेपी भी अपनी तरफ से पूरी तरह बचाव की मुद्रा में खड़ी है. ऐसे में मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) के एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस इस बयान पर बीजेपी पर हमला करना शुरू कर दिया है.

विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi)पर तंज कसते हुए कहा कि, पहले उन्हें 'पप्पू' कहा जाता था जो कि हानिरहित और प्रिय लगता था. लेकिन अब वह देश विरोधियों की तरह काम कर रहे हैं, इसलिए अब हमने उनका नाम 'पप्पू' (Pappu)से बदलकर 'गधों के सरताज' (Gadhon ka Sartaj) कर दिया है. यही नहीं राहुल गांधी को गधों का सरताज बताते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन भी किया.

यह भी पढ़ें:- राफेल पर भिड़ी बीजेपी-कांग्रेस: राहुल गांधी बोले- अंबानी के लिए मोदी ने की डील की बायपास सर्जरी, संबित पात्रा ने बताया कॉमेडी शो

इंदौर के अग्रसेन चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी चोर है के नारे भी लगाए. राहुल गांधी पर तंज कसते हुए इस दौरान विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि, राहुल कभी आंख मारते हैं तो कभी गले पड़ जाते हैं. तो कभी आलू से सोना बनाने की बात करते हैं. फिलहाल आकाश विजयवर्गी के इस बयान के बाद कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.आकाश विजयवर्गीय मध्यप्रदेश के इंदौर विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक हैं.

Share Now

\