Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: हाइट महज 30 इंच, उम्र 18 साल.. मध्य प्रदेश के मंडला में सबसे छोटे वोटर ने पहली बार डाला वोट
मंडला विधानसभा में एक ऐसा वोटर मतदान करने पहुंचा जिसकी लंबाई सिर्फ 30 इंच है. इस शख्स का नाम कैलाश ठाकुर है. उनका जन्म 22 अप्रैल 2005 को हुआ था. इस बार उनकी उम्र 18 साल हो गई है. ऐसे में मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्होंने पहली बार वोटिंग की.
Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है. इस बीच राज्य के मंडला विधानसभा क्षेत्र (Mandla Assembly Constituency) से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो इस समय चर्चा में है. दरअसल, मंडला विधानसभा में एक ऐसा वोटर मतदान करने पहुंचा जिसकी लंबाई सिर्फ 30 इंच है. इस शख्स का नाम कैलाश ठाकुर (Kailash Thakur) है. उनका जन्म 22 अप्रैल 2005 को हुआ था. इस बार उनकी उम्र 18 साल हो गई है. हाल ही में उन्हें मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card) भी मिला. ऐसे में मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्होंने पहली बार वोटिंग (Voting) की.
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में मतदान हो रहा है. वोटिंग शुक्रवार सुबह 7 बजे शुरू हुई. राज्य में कांग्रेस और बीजेपी (Congress and BJP) के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एमपी के मंडला जिले में दोपहर एक बजे तक 44.86 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, राज्य में मतदान के दौरान छिटपुट हिंसा के बीच शुरुआती दो घंटे में लगभग 12 फीसदी मतदान हुआ था.
चुनाव आयोग के मुताबिक, मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर 5.6 करोड़ मतदाता हैं. इनमें से 2.88 करोड़ पुरुष मतदाता और 2.72 करोड़ महिला मतदाता हैं. इस बार कुल 22.36 लाख युवा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे.