जेडे हत्याकांड: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन दोषी करार, जिग्ना वोरा बरी
जेडे मिड-डे अख़बार में वरिष्ठ पत्रकार थे Photo: Facebook

मुंबई: वरिष्ठ पत्रकार जे डे हत्या मामले में मुंबई की विशेष मकोका अदालत ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को दोषी करार दिया है. वहीं, दो अन्य आरोपियों पत्रकार जिगना वोरा और जोसेफ पॉल्सन को इस केस में बरी कर दिया गया है. अदालत ने इस राजन को हत्या और हत्या की साजिश रचने के तहत दोषी ठहराया.

बता दें कि 11 जून 2011 को पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या की गई थी. उनकी मौत की जांच और अदालत में इसपर सुनवाई 7 साल तक चली जिसके बाद अब इसपर फैसला आया है. जेडे मिड-डे अख़बार में वरिष्ठ पत्रकार थे. डे का मर्डर मुंबई के पवई इलाके में तब हुआ था जब वह दोपहर के वक्त अपनी मां से मुलाकात कर बाइक पर लौट रहे थे. अंडरवर्ल्ड के शूटरों ने घाटकोपर से उनका पीछा किया और पवई हीरानंदानी में उन पर पांच गोलियां चलाई.

यह पहला मामला है जिसमें छोटा राजन को दोषी करार दिया गया है. इस मामले की छानबीन के बाद पुलिस ने मकोका कोर्ट में 3000 पेज की चार्जशीट दायर की थी. इस मामले में अदालत में 150 से ज्यादा गवाहों को पेश किया गया और तिहाड़ जेल में बंद छोटा राजन का जो वॉइस सैम्पल लिया गया था, वो भी अन्य आवाज़ों से मैच हो गया था. इसकी रिपोर्ट भी अदालत में पेश की गई थी.

अभियोजन पक्ष के मुताबितक, माफिया सरगना छोटा राजन को यह लगता था कि जेडे उसके खिलाफ लिखते थे और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से मिल गए हैं. राजन को ये भी शक था कि उसकी हत्या के लिये जेडे डी कंपनी की मदद कर रहे हैं.