Jharkhand Elections Results 2024: JVC एग्जिट पोल के नतीजों में झारखंड में बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिलने की संभावना, इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका
झारखंड में 81 सीटों पर चुनाव के बाद एग्जिट पोल के नतीजें आने शूर हो गए हैं. JVC एग्जिट पोल के नतीजें बता रहे हैं कि झारखंड में बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिलने की संभावना. वहीं JJM- कांग्रेस इंडिया गठबंधन को नुकसान मिलता नजर आ रहा है.
Jharkhand Elections Results 2024 JVC Exit Poll: झारखंड में 81 सीटों पर चुनाव के बाद एग्जिट पोल के नतीजें आने शूर हो गए हैं. JVC एग्जिट पोल के नतीजें बता रहे हैं कि झारखंड में बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिलने की संभावना. वहीं JJM- कांग्रेस इंडिया गठबंधन को नुकसान मिलता नजर आ रहा है. यह भी पढ़े: Maharashtra Election Exit Poll Results 2024: SAS के एग्जिट पोल में MVA को अधिक सीटें मिलने का अनुमान, बीजेपी को कितने सीटें?
JVC एग्जिट पोल के नतीजें के अनुमान के मुताबिक बीजेपी गठबंधन को 40 से 44 सीटें मिलने की संभावना है. यानी बीजेपी गठबंधन बहुमत का आंकड़ा 41 पार करती हुई नजर आ रही है. वहीं JMM-प्रमुख इंडिया गठबंधन को झारखंड के चुनाव में नुकसान होता नजर आ रह है. JMM-प्रमुख इंडिया गठबंधन को 30 से 40 सीटें मिलने के अनुमान हैं. वहीं सर्वे में अन्य के लिए एक सीट का मिलने के अनुमान बताया गया है.
JVC एग्जिट पोल के नतीजों में झारखंड में बीजेपी गठबंधन को बहुमत:
बात दें कि झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान दो चरणों में हुआ था, पहला चरण 13 नवम्बर को और दूसरा चरण 20 नवम्बर को. जिनके परिणाम 23 नवम्बर को घोषित होंगे.