युवक ने पहले किशोरी को जलाया फिर ट्रेन के सामने कूद कर दी जान

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की सदर कोतवाली के आलमबाग नई बस्ती में देर रात पड़ोस की किशोरी पर मिट्टी का तेल छिड़क कर जलाने के आरोपी युवक ने सोमवार को ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली.

देश IANS|
युवक ने पहले किशोरी को जलाया फिर ट्रेन के सामने कूद कर दी जान
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भदोही : उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की सदर कोतवाली के आलमबाग नई बस्ती में देर रात पड़ोस की किशोरी पर मिट्टी का तेल छिड़क कर जलाने के आरोपी युवक ने सोमवार को ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली. उधर बुरी तरह झुलसी किशोरी की इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गई.

युवक का शव वाराणसी-लखनऊ रेलखंड के रेवड़ा परसपुर रेल फाटक से कुछ दूर बरामद हुआ. पुलिस ने युवक के शव की शिनाख्त के बाद इसकी पुष्टि की है. युवक के खिलाफ किशोरी को जलाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था.

सोमवार को वाराणसी-लखनऊ रेलखंड पर परसपुर रेवड़ा समपार से कुछ दूरी पर कोतवाली पुलिस को एक युवक का शव मिलने की खबर मिली. जिसके बाद पुलिस वहां गई और शव की शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान जाहिद अंसारी (22) के रूप में हुई. उस पर किशोरी को मिट्टी का तेल छिड़क जलाने का आरोप था.

परिजनों का आरोप था कि वह अक्सर उनकी बेटी को परेशान करता था, जिसकी शिकायत युवक के परिजनों से की गई थी लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. रविवार की रात उनकी बेटी घर में कुरान पढ़ रही थी, उसी दौरान आरोपी युवक घर में घुस कर किशोरी पर मिट्टी का तेल छिड़क आग लगा दिया. जलती हुई हालत में भाग रहे आरोपी जाहिद को पकड़ने के लिए किशोरी (15) उसके पीछे भागी. तब जाकर परिवार को घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद परिजन आग बुझाने के बाद किशोरी को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां हालत गम्भीर होने पर उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया जहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

कोतवाल नवीन तिवारी ने बताया पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

img
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
img