Jaipur: मवेशी चराने गई महिला की अज्ञात लोगों ने की हत्या, चांदी की पायल के लिए काटा पैर

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार को एक 55 वर्षीय महिला का गला काट दिया और उसकी चांदी की पायल के लिए उसके पैर काट दिए, जब वह जयपुर के पास जमवारामगढ़ में अपने मवेशी चरा रही थी. पुलिस अधीक्षक (जयपुर ग्रामीण) शंकर दत्त शर्मा ने कहा कि महिला के सिर और गर्दन पर किसी धारदार हथियार से गहरे घाव हैं...

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit : PTI )

जयपुर: एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार को एक 55 वर्षीय महिला का गला काट दिया और उसकी चांदी की पायल के लिए उसके पैर काट दिए, जब वह जयपुर के पास जमवारामगढ़ में अपने मवेशी चरा रही थी. पुलिस अधीक्षक (जयपुर ग्रामीण) शंकर दत्त शर्मा ने कहा कि महिला के सिर और गर्दन पर किसी धारदार हथियार से गहरे घाव हैं. उसके कटे पैर उसके शरीर के पास पाए गए. शर्मा ने कहा, "यह लूट का मामला लगता है क्योंकि चांदी की पायल जो उसने पहनी थी, उसे हत्यारे जाहिर तौर पर ले गए थे." उन्होंने कहा कि उन्होंने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी हत्यारों की तलाश में हैं. यह भी पढ़ें: Rajasthan: पत्नी ने की अपने ही पति की हत्या, प्यार में बन रहा था रुकावट

विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने हत्या को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. खातेपुरा गांव में महिला की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. कांग्रेस नेता प्रियंका और राहुल गांधी को ट्विटर की राजनीति से समय निकालकर राजस्थान आकर बहनों-बेटियों पर हो रहे अत्याचारों पर ध्यान देना चाहिए. उन्हें बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सीएम (मुख्यमंत्री) से जवाब मांगना चाहिए, ”उन्होंने ट्वीट किया.

पुलिस ने मौके से नमूने लेने के लिए एफएसएल टीम को तलब किया. “यह एक नृशंस हत्या है. लेकिन केवल पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चोटों की प्रकृति का पता चलेगा, ”अधिकारी ने कहा. इस हत्या से आहत की वजह से गांव के लोगों में रोष है. गांव वालों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

Share Now

\