जुहू चौपाटी में तैरने गए 5 दोस्त डूबे, 2 की मौत, 2 लापता, तलाश जारी
जुहू चौपाटी में तैरने गए 5 दोस्त डूबे (Photo Credit-ANI Twiiter)

मुंबई: मुंबई के जुहू चौपाटी में तैरने गए 5 दोस्तों के डूब गए. एएनआई के अनुसार 2 की पानी में डूबने से मौत हो गई है. वहीं पुलिस और रेस्क्यू टीम ने एक युवक को सुरक्षित बचा लिया है. शेष 2 लोग लापता बताए जा रहे हैं. बता दें कि गुरूवार शाम करीब साढ़े पांच बजे जब वे जुहू चौपाटी में तैरने के लिए गए थे तब समंदर अशांत था और ऊंची लहरे उठ रही थीं. इस दौरान सभी डूब गए. इस खबर के बाद तलाश के लिए हेलीकॉप्टर भी लगाए गए हैं. नौसेना से मिले एक संदेश में बताया गया है कि बचाव के लिए सीकिंग 42 सी हेलीकॉप्टर और गोताखोर तैनात किए गए हैं.

दूसरी तरफ स्थानीय मछुआरे भी तलाश में समंदर में उतर गए हैं. पुलिस के अनुसार इन युवकों में फरदीन सौदागर (17), सोहेल खान (17), फैसल शेख (17) और नजीर गाजी (22) का समावेश है.

पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पांचों दोस्त मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में रहते हैं.इन पांचों युवकों की उम्र 18 से 20 साल के बीच थी.