Whatsapp Fraud: इन्वेस्टमेंट और उसके बाद बड़ा लाभ इस चक्कर में पड़कर एक शख्स के साथ बड़ा फ्रॉड हुआ है. व्हाट्सएप ग्रुप में युवक को शामिल होना भारी पड़ गया.मुंबई के युवक को व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होकर 90 लाख लाख रूपये का चुना लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ व्यक्ति के साथ बड़ा फ्रॉड हुआ .
उसको विदेशी एक्सपर्ट्स के एक ग्रुप में शामिल किया गया था. इस ग्रुप में इन्वेस्टमेंट के बारे में टिप्स दिए जाते थे. इस ग्रुप में जॉइन होने के बाद इस शख्स को इंस्टीट्यूशनल ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करने के लिए कहा गया.इसके लिए प्लेस्टोर से एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया. ये होने के बाद फ्रॉड करनेवाले लोगों ने पीड़ित को 90 लाख रुपये जमा करने के लिए कहा. ये भी पढ़े :Facebook Online Scam: सीनियर सिटीजन महिला को फेसबुक में फ्रेंडशिप करना पड़ा महंगा, गिफ्ट के चक्कर में लगा 8.15 लाख रुपये का चूना
इसके बाद पीड़ित व्यक्ति को 15.69 करोड़ रुपये का बेनिफिट होने की बात बताई. इस दौरान पीड़ित को शक हुआ. उसने पैसे निकालने का प्रयास किया तो फ्रॉड करनेवाले लोगों ने उसका अकाउंट बंद कर दिया और पीड़ित से 1.45 करोड़ रुपये की मांग की. अब तक पीड़ित को समझ में आ गया था की उसके साथ फ्रॉड किया गया.