जमानत से लौटने के बाद कैदी के पेट में मिले तीन मोबाइल, 2 सिम कार्ड, समेत दस स्मैक, अधिकारी हुए हैरान
देश की राजधानी दिल्ली से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने है. जी हां 15 दिनों पहले बेल पर गए एक कैदी के वापस लौटने के बाद उस व्यक्ति के पेट में तीन मोबाइल फोन, एक चार्जर केबल, दो सिम कार्ड और स्मैक के 10 पैकेट बरामद हुए हैं. The Indian Express के अनुसार 24 वर्षीय अंडर ट्रायल आरोपी अख्तर उर्फ जॉन सिना, मंडोली जेल में बंदी है.
देश की राजधानी दिल्ली से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने है. जी हां 15 दिनों पहले बेल पर गए एक कैदी के वापस लौटने के बाद उस व्यक्ति के पेट में तीन मोबाइल फोन, एक चार्जर केबल, दो सिम कार्ड और स्मैक के 10 पैकेट बरामद हुए हैं. The Indian Express के अनुसार 24 वर्षीय अंडर ट्रायल आरोपी अख्तर उर्फ जॉन सिना, मंडोली जेल में बंदी है. तिहाड़ जेल में एडिशनल आईजी राजकुमार ने कहा कि अख्तर को कथित तौर पर एक नाबालिग का रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
एडिशनल आईजी राजकुमार ने बताया कि कैदी को 23 मार्च को 15 दिन कि जमानत पर रिहा किया गया था, और वह 6 अप्रैल को जेल में वापिस आया. अख्तर उर्फ जॉन सिना जब मेटल डिटेक्टटर के जरिये अंदर आया तो उसके अंदर कुछ संदिग्ध पाया गया, लेकिन अख्तर की जांच में कुछ मिला नहीं.
यह भी पढ़ें- रोहित शेखर मर्डर केस: पत्नी अपूर्वा ने ही गला दबाकर की थी हत्या, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
लेकिन सुरक्षा में लगे जवानों ने इस सुचना को अपने वरिष्ठों अधिकारियों तक पहुंचाया. इसके बाद अख्तर को मेडिकल चेकअप के लिए जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि वहां भी डॉक्टरों को कुछ भी नहीं मिला. इसके बाद अख्तर को जीबी पंत स्थित गैस्ट्रोएन्टरालजी विभाग रेफर किया गया. जहां पर अख्तर के पेट से तीन फोन, एक चार्जर केबल, एक मेमोरी कार्ड और 10 स्मैक के पेकेट्स मिले.
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार हर्ष विहार पुलिस स्टेशन में अख्तर के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. अख्तर उर्फ जॉन सिना को 2007 में गिरफ्तार किया गया था.