JNU हिंसा: संसद की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को रोकने के दौरान दक्षिण पश्चिम के एडिशनल डीसीपी हुए घायल

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा आज दोपहर 12 बजे मंडी हाउस से विरोध प्रदर्शन निकाला गया, जो रात आठ बजे तक चला. इस दौरान कई छात्रों ने 'जेएनयू वीसी मुर्दाबाद, दिल्ली पुलिस मुर्दाबाद, लाल सलाम' जैसे नारे लगाए.

JNU हिंसा: दक्षिण पश्चिम के एडिशनल डीसीपी हुए घायल (Photo Credits: ANI)

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) के छात्रों द्वारा आज दोपहर 12 बजे मंडी हाउस से विरोध प्रदर्शन निकाला गया, जो रात आठ बजे तक चला. इस दौरान कई छात्रों ने 'जेएनयू वीसी मुर्दाबाद, दिल्ली पुलिस मुर्दाबाद, लाल सलाम' जैसे नारे लगाए. इस प्रदर्शन के दौरान ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी व बड़ी संख्या में फोर्स राजीव चौक में मौजूद रही. प्रदर्शन के दौरान दक्षिण पश्चिम के एडिशनल डीसीपी प्रदर्शनकारियों को संसद की तरफ जानें से रोकने के दौरान घायल हो गए.

इस प्रदर्शन के दौरान जेएनयू के छात्रों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान 'जन गण मन' गाया. इसके बाद जेएनयू के अधिकांश छात्र पुलिस के बार-बार अपील करने पर अपना धरना समाप्त कर कर चले गए. छात्रों के जाने के बाद पुलिस ने जेएनयू मुर्दाबाद के नारे लगा रहे युवकों को भी वहां से जाने की अपील की. पुलिस की अपील पर इन युवकों ने नारेबाजी बंद कर दी. नारेबाजी कर रहे तिलक वर्मा नामक एक युवक ने बताया कि वह दिल्ली के लक्ष्मी नगर में रहता है.

यह भी पढ़ें- JNU हिंसाः बीजेपी नेता गोपाल भार्गव का दिपिका पादुकोण पर विवादित बयान, कहा- हीरोइन को अपना डांस करना चाहिए, जेएनयू में क्यों जाना

तिलक के मुताबिक, वह घूमने के लिए राजीव चौक आया था और इस दौरान जेएनयू विरोधी नारेबाजी में शामिल हो गया. एक अन्य युवक मनोज पांडे ने बताया कि वह भी यहां खड़ा होकर जेएनयू छात्रों का प्रदर्शन देख रहा था. जैसे ही कुछ युवक जेएनयू के खिलाफ नारेबाजी करने लगे तो वह भी इसमें शामिल हो गया. पुलिस ने छात्रों से राजीव चौक का व्यस्त इलाका खाली करने की अपील की.

Share Now

\