नई दिल्ली: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में रविवार देर शाम हुई हिस्सा में जेएनयू छात्र संघ (JNUSU) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है. इस बच आरएसएस से संबद्ध छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने रविवार को आरोप लगाया कि लेफ्ट समर्थित छात्र संगठन के सदस्यों ने जेएनयू इकाई के उसके सचिव समेत अन्य सदस्यों पर हमला किया और संगठन के 11 सदस्य लापता हो गए.
डंडों से लैस नकाबपोश लोगों के छात्रों एवं शिक्षकों पर हमला करने और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के बाद रविवार रात जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हिंसा भड़क उठी. इसके बाद प्रशासन को परिसर में पुलिस बुलानी पड़ी. JNU में फिर बवाल, एबीवीपी और लेफ्ट के छात्रों में जमकर हुई मारपीट- कई जख्मी
एबीवीपी ने आरोप लगाया कि वाम छात्र संगठनों एसएफआई, आइसा और डीएसएफ से संबद्ध छात्रों ने उसके सदस्यों पर “निर्ममता” से हमला किया. संगठन ने कहा, “इस हमले में करीब 25 छात्र गंभीर रूप से घायल हुए और 11 छात्रों का कुछ अता-पता नहीं.”
ABVP activist hit with rod faces critical injuries to ribs and arm admitted in Trauma Center. This is the 'Dantewada model' leftists want to follow in JNU where any voice against them is brutally crushed. #JNUViolence #UrbanNaxals #Red_terror_in_JNU pic.twitter.com/EdD3b216wv
— ABVP JNU (@abvpjnu) January 5, 2020
इसने कहा, “लेफ्ट के नकाबपोश गुंडे आज जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में घुसे और पंजीकरण के लिए गए छात्रों को पीटा.” संगठन ने कहा, “एबीवीपी से संबद्ध जेएनयू के छात्रों पर निर्ममता से हमला किया गया.”
Undeclared emergency in JNU by communist goons!
National General Secretary @nidhitripathi92 speaks about the brutal attack by the Leftist goons of SFI, AISA and DSF on ABVP karyakartas and students in JNU. @abvpjnu #LeftAttacksJNU pic.twitter.com/kjh9GA4TPa
— ABVP (@ABVPVoice) January 5, 2020
एबीवीपी के अनुसार, इसकी जेएनयू इकाई के सचिव और पिछले साल के जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मनीष जांगीड़ गंभीर रूप से घायल हो गए (उनके हाथ की हड्डी टूट गई है). कई छात्रों के सिर पर चोट आई है और कुछ छात्र अब भी लापता हैं.
वाम नियंत्रित जेएनयू छात्र संघ और एबीवीपी ने हिंसा के लिए एक-दूसरे पर आरोप मढ़ा. यह हिंसा करीब दो घंटे तक जारी रही.