JNU Protests: सनी लियोन ने हिंसा की निंदा करते हुए दिया बयान, कहा- युवाओं को पीटने की बजाय उनकी रक्षा की जानी चाहिए 

दिल्ली के जेएनयू यूनिवर्सिटी में हाल ही में छात्रों के साथ हुई हिंसा के विरोध में कई बॉलीवुड स्टार्स अपनी आवाज उठा चुके हैं. अब सनी लियोन ने जहां इस मुद्दे पर खुलकर बातचीत नहीं की है वहीं उन्होंने छात्रों के साथ हुए व्यवहार की कड़ी निंदा की है.

सनी लियोन और जेएनयू विरोध प्रदर्शन (Photo Credits: Instagram/Twitter)

JNU Protests: बॉलीवुड के कई सारे सेलिब्रिटीज अब तक जेएनयू यूनिवर्सिटी (JNU University) में छात्रों के साथ हुई हिंसा के विरोध में सड़क पर उतरकर और विरोध भी कर चुके हैं. अब एक्ट्रेस सनी लियोन ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. सनी ने जहां कैब (CAB), सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) के विषय पर खुलकर बातचीत नहीं की है वहीं उन्होंने कॉलेज के छात्रों के साथ हुई हिंसा की कड़ी निंदा की है. हाल ही में इस पूरे मामले को लेकर मीडिया ने सनी का रिएक्शन जानना चाहा था.

जूम टीवी से हुई बातचीत में सनी ने इस बात को साफ किया कि इस विषय पर कुछ भी कहकर वो किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहती हैं. हालांकि सनी ने इतना जरूर कहा, "देश के युवाओं की रक्षा की जानी चाहिए और उन्हें पीटा नहीं जाना चाहिए."

ये भी पढ़ें: JNU हिंसा: दीपिका पादुकोण पहुंची जेएनयू, प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिली

आपको बता दें कि हाल ही दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जो इन दिनों अपनी फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) के प्रमोशन में व्यस्त हैं, वो भी जेएनयू यूनिवर्सिटी पहुंची थी और वहां मौजूद छात्रों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं थी.

ये भी पढ़ें: जेएनयू में छात्रों पर हुए हमले के विरोध में अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू, विशाल भारद्वाज समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने मुंबई में किया प्रदर्शन

इधर मुंबई में भी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने मिलकर इस हिंसा का विरोध किया. इनमें अली फजल, निर्देशक अनुराग कश्यप, विशाल भारद्वाज, तापसी पन्नू, ऋचा चड्ढा, जोया अखतर समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.

 

Share Now

\