जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को एक और कामयाबी, कुलगाम एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर- सर्च ऑपरेशन जारी

कुलगाम के वामपोरा में पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि दो आतंकी छिपे हुए हैं, जिसके बाद उनको मार गिराया गया. इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है. अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों की पहचान की जा रही है.

भारतीय सेना (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है. शनिवार को कुलगाम (Kulgam) जिले में पुलिस और स्थानीय सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है. कुलगाम के वामपोरा इलाके (Wanpora) में पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि दो आतंकी छिपे हुए हैं, जिसके बाद उनको मार गिराया गया.

अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाई जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई. मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए. उन्होंने बताया कि अभी आतंकवादियों की पहचान नहीं हुई है और यह भी पता नहीं चला है कि वे किस समूह से जुड़े हुए थे. इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: बड़गाम में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप सहयोगी वसीम गनी समेत 3 गिरफ्तार, लंबे समय से कर रहे थे आतंकियों की मदद. 

दो आतंकी ढेर-

अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों की पहचान की जा रही है. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार वामपोरा इलाके में कम से कम दो आतंकी छिपे हुए थे, जो किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन उससे पहले ही सुरक्षाबलों ने उनका खात्मा कर दिया.

कोरोना संकट और लॉकडाउन के दौरान भी घाटी में आतंकवादी घटनाएं कम नहीं हुई हैं. आतंकी सुरक्षाबलों पर हमला करने और घाटी को अशांत करने की लगातार योजना बना रहे हैं. कश्मीर घाटी में पाकिस्तान लगातार अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहा है.

Share Now

\