J&K: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में 2 गैर-स्थानीय लोगों के मारे जाने के बाद आतंकवादी गिरफ्तार
सेना के जवान (File Photo)

श्रीनगर, 18 अक्टूबर : आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से संबंधित एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है, जिसने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हरमन इलाके में एक ग्रेनेड फेंका था, जिसमें उत्तर प्रदेश के दो गैर-स्थानीय मजदूर मारे गए थे. यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कश्मीर जोन), विजय के हवाले से कहा, "प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर के आतंकवादी, शोपियां के हर्मन इलाके के इमरान बशीर गनी, जिन्होंने ग्रेनेड फेंका था उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच और छापेमारी जारी है." यह भी पढ़ें : कर्नाटक में आप ने 2,900 करोड़ रुपये का एनजीटी जुर्माना भरने को लेकर राज्य सरकार की निंदा की

मृतकों की पहचान मनीष कुमार और राम सागर के रूप में हुई थी, दोनों उत्तर प्रदेश के कन्नौज के रहने वाले थे. हमले के तुरंत बाद पुलिस दल मौके पर पहुंच गया और अभियान शुरू कर दिया गया.