श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के डोडा में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है. सेना के साथ-साथ जम्मू कश्मीर पुलिस भी आतंकियों की तलाश में जुटी है. आतंकियों की तलाश में डोडा के जंगलों में सेना का सर्च ऑपरेशन चल रहा है. पहाड़, जंगल, नदियां चप्पे-चप्पे पर सेना निगाहें गड़ाए हुए है. सुरक्षा बलों ने इलाके की कई तरफ से घेराबंदी की है. इस इलाके में उनकी तलाश करना काफी चुनौतीपूर्ण है. फिर भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. सेना अलर्ट पर है साथ ही जनता को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया क्योंकि खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली है कि आतंकी कहीं भी छिपे हो सकते हैं. J&K: बड़ी साजिश का पर्दाफाश! कठुआ में मारा गया आतंकी इस्तेमाल करता था पाक सेना के हथियार और सैटेलाइट डिवाइस.
जम्मू-कश्मीर पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप गंडोह में तलाशी अभियान चला रहा है, जहां आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में एक पुलिस जवान घायल हो गया. पुलिस और भारतीय सेना आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रही है. सेना के सर्च ऑपरेशन का एक वीडियो भी सामने आया है.
आतंकियों की तलाश के लिए सेना का ऑपरेशन
#WATCH | Doda, J&K: Special Operation Group of J&K Police is carrying out a search operation in Gandoh where one Police jawan was injured in exchange of fire with terrorists. Police and the Indian Army are carrying out a massive search operation to track down the terrorists. pic.twitter.com/C8tWBgdc08
— ANI (@ANI) June 14, 2024
पिछले चार दिनों में आतंकियों ने किए बड़े हमले
आतंकवादियों ने पिछले चार दिनों में रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में चार स्थानों पर हमले किए, जिसमें नौ तीर्थयात्रियों और एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई और सात सुरक्षाकर्मी और कई अन्य घायल हो गए. आतंकी हमलों में शामिल आतंकियों का पता लगाने और उन्हें निष्क्रिय करने के लिए जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों के वन क्षेत्रों में सुरक्षा बलों द्वारा बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
लगातार हुए आतंकी हमलों के बाद जम्मू और कश्मीर पुलिस ने जम्मू क्षेत्र में 'अलर्ट एडवाइजरी' जारी की, जिसमें निवासियों से संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की आवाजाही के बारे में सतर्क रहने का आग्रह किया गया. अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने जम्मू और राजौरी के निवासियों को सलाह दी है कि वे अपने वाहनों को चालू करने से पहले उन्हें अच्छी तरह से जांच लें.