जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर पुलिस (Srinagar Police) ने सूबे में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) के पांच आतंकियों को बुधवार यानि आज देर शाम गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आतंकी 26 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में एक बड़ी घटना को अंजाम देनें की साजिश रच रहे थे. पुलिस ने आतंकियों को श्रीनगर के हजरतबल इलाके से अरेस्ट किया है. पुलिस को आतंकियों के पास से मौके पर बड़ी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामान बरामद हुए हैं. गिरफ्तार आतंकी इससे पहले श्रीनगर के अलग-अलग इलाकों में ग्रेनेड हमले के भी आरोपी हैं.
बता दें कि इस घटना से पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां (Shopian) जिले में हाल में सुरक्षा बलों ने उरपोरा इलाके (Urpora Area) में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था. सुरक्षा बलों को आतंकवादियों के ठिकाने से बारूद के साथ कई अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए थे. वहीं इसके अलावा पुलवामा (Pulwama) जिले के त्राल (Tral) एरिया में सुबह शुरू हुई सुरक्षाबलों एवं आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराए जानें की खबर सामने आई थी.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: मोदी सरकार के 36 मंत्री जाएंगे जनता के बीच, लोगों को बताएंगे आर्टिकल 370 हटाने के फायदे
खबर के अनुसार सुरक्षाबलों को त्राल में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबलों ने रविवार सुबह दक्षिणी कश्मीर जिले में त्राल के गुलशनपोरा इलाके में आतंकियों के लिए तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि जब सेना तलाशी कर रही थी, उसी वक्त आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गया.
J&K Police: Srinagar Police has busted Jaish-e-Mohammad terror module, averted major terror attack planned on 26th January and worked out 2 earlier grenade attacks. 2 terrorists have been arrested pic.twitter.com/LvnTJeGSXd
— ANI (@ANI) January 16, 2020
तीनों आतंकियों को ढेर किए जानें के बाद गुलशनपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान निकाला. खबर के अनुसार इलाके में मारे गए आतंकियों में हिज्बुल मुजाहिदीन का एक कमांडर भी शामिल है, जो कि अपने दो साथियों के साथ यहां पर छिपा हुआ था.