श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के उरी सेक्टर में भारतीय सेना को एक बड़ी सफलता मिली है. उरी सेक्टर के LOC पर कुछ आतंकवादियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की. इस दौरान भारतीय सेना के साथ उनकी मुठभेड़ हुई जिसमें सेना ने 2 आंतकियों को मार गिराया है. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक खराब मौसम का फायदा उठाते हुए आंतकवादियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की. मगर सेना को उनके हलचल की जानकारी मिल गई. इसके बाद आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुआ जिसमें दो आंतकी मारे गए हैं.
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास उरी सेक्टर में सुरक्षा बलों ने बुधवार को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट में कहा, ‘‘सुरक्षा बलों ने एलओसी के पास उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया.’’
ठंड के मौसम में बढ़ जाती हैं घुसपैठ की कोशिशें
ठंड के समय में बर्फबारी और कम विजिबलिटी की वजह से आतंकी पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश करते हैं. हालांकि, भारतीय जवान इन मुश्किल परिस्थियों में भी बॉर्डर पर मुस्तैद रहते हैं और इस तरह की घुसपैठ को विफल कर देते हैं. ये प्रयास हर साल होते हैं क्योंकि पाकिस्तान बर्फबारी से पहले अधिकतम संख्या में आतंकवादियों को घुसपैठ कराने की कोशिश करता है.
बीएसएफ के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने बताया, ‘‘ हर साल सर्दी शुरू होने, बर्फबारी होने और रास्ते बंद होने से पहले उन्हें (आतंकवादियों को) खदेड़ने की कोशिश की जाती है. लेकिन, हम सतर्क हैं. सैनिक सतर्क हैं और अगर घुसपैठ की कोई कोशिश होगी तो हम उसे नाकाम कर देंगे.’’