Jeevan Rakshak Padak Award: जम्मू-कश्मीर एलजी ने शहीद के पिता को सौंपा सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को राजभवन में शहीद नागरिक मोहम्मद उमर डार के पिता गुलाम मोहम्मद डार को सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक, प्रशस्ति पत्र और एक चेक सौंपा

Jeevan Rakshak Padhak Photo Credits: IANS

श्रीनगर, 28 अगस्त: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को राजभवन में शहीद नागरिक मोहम्मद उमर डार के पिता गुलाम मोहम्मद डार को सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक, प्रशस्ति पत्र और एक चेक सौंपा. यह भी पढ़े: भारतीय रेल के 7 जांबाजों को जीवन रक्षा पदकों से किया जाएगा सम्मानित

मोहम्मद उमर डार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया 26 मार्च, 2022 को, मोहम्मद उमर डार और उनके भाई इश्फाक अहमद डार, जो जम्मू-कश्मीर पुलिस में एसपीओ के रूप में कार्यरत थे, को छत्ताबुघ बडगाम में उनके घर के अंदर आतंकवादियों ने मार डाला.

अधिकारी ने बयान में कहा, "उपराज्यपाल ने मोहम्मद उमर डार को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के सदस्यों की जान बचाने में उनके द्वारा दिखाए गए अनुकरणीय साहस को सलाम किया "लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, जीओसी 15 कोर और मोहम्मद उमर डार के परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे.

Share Now

\