Jammu Kashmir: अनंतनाग जिले के वहादान इलाके में लश्कर का आतंकी गिरफ्तार, हथियार बरामद

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के वहादान इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT)-द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के एक सक्रिय आतंकवादी को गिरफ्तार किया.

सुरक्षाबल (Photo Credits: ANI)

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के वहादान इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT)-द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के एक सक्रिय आतंकवादी को गिरफ्तार किया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की 3RR (राष्ट्रीय राइफल्स) के संयुक्त बलों ने तड़के ऐशमुक्कम के वहादान इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. जम्मू-कश्मीर प्रशासन एसओजी, बीडीएस और पुलिस को देगा सुरक्षा भत्ता.

अधिकारी ने आगे कहा कि तलाशी अभियान के दौरान गंजीपोरा निवासी हाफिज अब्दुल्ला मलिक के रूप में पहचाने गए एक सक्रिय आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक पिस्टल और सात राउंड गोलियां भी बरामद हुई हैं. अधिकारी ने बताया कि वह इस साल 25 सितंबर से सक्रिय था.

इस बीच, पूछताछ के बाद, आतंकवादी खोज दलों को कात्सु जंगल में ले गया. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने मौके से एक AK-47, दो मैगजीन और 40 राउंड गोलियां बरामद की हैं.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को एक अस्पताल से ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि टीआरएफ का एक सक्रिय आतंकवादी जिला अस्पताल में इलाज करा रहा है. आतंकवादी की पहचान शोपियां के हरमैन इलाके के रहने वाले सोहैल अहमद लोन के रूप में की गई.

Share Now

\