जम्मू-कश्मीर: पुलवामा एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर, CRPF का जवान भी शहीद
यह एनकाउंटर पुलवामा जिले के बंदजू इलाके में मंगलवार तड़के शुरू हुआ. जवानों को गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
पुलवामा: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में मंगलवार की सुबह एक बार फिर भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में अब तक दो आतंकी मारे जा चुके हैं. हालांकि, इस मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ का जवान भी शहीद हो गया है. भारतीय सुरक्षाबलों ने अभी भी पूरे इलाके को घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार अभी भी कई आतंकी इलाके में छुपे हुए हैं.
यह एनकाउंटर पुलवामा जिले के बंदजू इलाके में मंगलवार तड़के शुरू हुआ. जवानों को गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसी दौरान फायरिंग भी शुरू हो गई. एनकाउंटर में एक सीआरपीएफ का जवान गोली लगने के चलते घायल हो गया. घायल जवान ने बाद में हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: आतंकवाद पर सेना का कड़ा प्रहार, पहली बार 4 महीनों में 4 आतंकी संगठनों के चीफ का खात्मा.
पुलवामा में मुठभेड़-
रिपोर्ट्स के मुताबिक खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने पुलिस ने साथ मिलकर एक संयुक्त टीम तैयार की और बंदजू गांव को घेर लिया. गांव में जैसे ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया वैसे ही आतंकी एक घर में छुपकर फायरिंग करने लगे. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से काफी देर तक फायरिंग हुई जिसमें दो आतंकी मारे गए और एक जवान शहीद हो गया.
इससे पहले श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने रविवार को हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के जूनिमार इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया. रविवार को ही सेना ने शोपियां के लकीरपुर इलाके में एक आतंकी को मार गिराया था.