जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सुरक्षाबल और पुलिस लगातार आतंकियों का सफाया करने में जुटे हैं. रविवार को श्रीनगर (Srinagar) के एक इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में 3 आतंकी मारे गए. वहीं इससे पहले शोपियां के लकीरपुर इलाके में सेना के जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया था. इस बारे में बात करते हुए कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार (IG Vijay Kumar) ने कहा, 'मैं सुरक्षा बलों को बधाई देता हूं, क्योंकि यह इतिहास में पहली बार है कि भारतीय सेना ने महज 4 महीने में 4 आतंकवादी संगठनों के प्रमुखों को ढेर किया है.
कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि 4 महीने में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन और अंसार गजवत-उल हिंद के चीफ मारे गए. उन्होंने कहा कि अब तक इस साल 106 आतंकी मारे गए हैं. हमारा मकसद जम्मू-कश्मीर में शांति बहाली है. इसके लिए सुरक्षाबल लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं और चलाते रहेंगे.
कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने सुरक्षाबलों को दी बधाई-
I congratulate the security forces, as it is for the 1st first time in history that 4 chiefs of main terrorist outfits-Lashkar-e-Taiba,Jaish-e-Mohammed,Hizbul Mujahideen&Ansar Ghazwat-ul Hind killed in 4 months.Elimination of leadership causes damage to outfit: IG Police Kashmir pic.twitter.com/t3HdS6MQVB
— ANI (@ANI) June 21, 2020
आईजी विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर में जिन आतंकवादियों को मारा गया है, वे लोकल टेररिस्ट थे. ऑपरेशन के दौरान वे छिपने के लिए एक मकान में दाखिल हो गए थे. हमने यहां के कुछ लोगों से कहा कि वे आतंकवादियों को समर्पण करने के लिए कहें. लेकिन, आतंकवादियों ने उनकी बात मानने की बजाय ग्रेनेड से सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया. इसके बाद उन्हें एनकाउंटर में मार गिराया गया.
आईजी विजय कुमार ने बताया कि कठुआ में जिस ड्रोन को बीएसएफ ने मार गिराया था, वह अली भाई के नाम पर था. वह जैश का आतंकवादी है और साउथ कश्मीर में एक्टिव है. इसमें M4 राइफल थी. हमने रिकॉर्ड खंगाले तो पुलवामा के एक आतंकवादी फुरकान का नाम आया है. हो सकता है कि यह M4 राइफल फुरकान के लिए ही पाकिस्तानी ड्रोन से भेजी गई हों.
आईजी ने आगे बताया कि कुलगाम में जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तानी आतंकी के कब्जे से एक एके -47, एक एम 4 कार्बाइन और एक पिस्तौल बरामद की गई. उन्होंने कहा कि, यह भी देखा गया है कि जैश के आतंकी एम4 राइफल का इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ के पनसर इलाके में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को शूट किया था.
पाकिस्तान की तरफ से इस ड्रोन के जरिए आतंकियों को हथियार भेजे गए थे. इसमें एक अमेरिकी राइफल, दो मैग्जीन और दूसरे हथियार थे. ये कंसाइनमेंट किसी अली भाई के नाम पर आया था. ये भारतीय इलाके में 250 मीटर अंदर था. बीएसएफ ने फायरिंग कर इस ड्रोन को गिरा दिया.