श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को कई राउंड की गोलीबारी की खबर के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया. हालांकि अधिकारियों ने इलाके में सैनिकों और आतंकवादियों के बीच किसी भी तरह की गोलीबारी से इनकार किया है. उन्होंने बताया कि बुफलियाज वन क्षेत्र में कई राउंड की गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों और पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया. यह गोलीबारी पुंछ जिले के बुफलियाज सेक्टर के माराहा वन क्षेत्र में हुई. J&K: घुसपैठ की आशंका के बीच सांबा के SSP ने गश्त तेज करने का दिया आदेश.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार कल गोलियों की आवाज सुनने के बाद सुरक्षा बलों ने पुंछ जिले के बुफलियाज सेक्टर के माराहा वन क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी रखा है. गोलीबारी की सूचना मिलते ही अतिरिक्त बल को घटनास्थल पर भेजा गया, और इलाके की घेराबंदी कर दी गई. फिलहाल, अभी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
न्यूज एजेंसी ANI ने सुरक्षाबलों का वीडियो भी साझा किया है.
#WATCH | J&K: Security forces continue search operation in the Maraha Forest area in the Bufliaz Sector of Poonch district after gunshots were heard in the area, yesterday. pic.twitter.com/YqTbzF1kB3
— ANI (@ANI) June 19, 2024
बता दें कि जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में लगातार बढ़ रही आतंकी घटनाओं के सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं. हाल ही में एक के बाद एक 10 आतंकी हमले हो चुके हैं. सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि पाकिस्तान एक बार फिर से सीमा लांघने की फिराक में है.
आतंकवादियों ने पिछले दिनों में रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में हमले किए. केंद्र शासित प्रदेश में हाल के आतंकी हमलों में शामिल उग्रवादियों का पता लगाने और उन्हें निष्क्रिय करने के लिए जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों के वन क्षेत्रों में सुरक्षा बलों द्वारा बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चल रहा है. सुरक्षाबलों ने आम नागरिकों से भी अलर्ट रहने को कहा है.