J&K: पुलवामा में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने लश्कर के 3 आतंकियों को किया ढेर
भारतीय सेना (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने यहां तीन आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए तीनों आतंकवादी पाकिस्तानी संगठन लश्कर-ए तैयबा (LeT) से जुड़े हुए थे. सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मारे गए तीनों आतंकी स्थानीय बताए जा रहे हैं और लश्कर से जुड़े थे. J&K: कुपवाड़ा एनकाउंटर में 2 आतंकियों का खात्मा, एक पाकिस्तानी दहशतगर्द भी ढेर.

कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकी स्थानीय थे और पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे. पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के दौरान मारे गए आतंकवादियों की पहचान की गई है.

कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा मारे गए आतंकियों में से एक आतंकवादी की पहचान जुनैद शीरगोजरी (Junaid Sheergojri) के रूप में हुई है जो जम्मू-कश्मीर के विशेष पुलिस अधिकारी रेयाज अहमद थोकर की हत्या में शामिल था. अन्य दो आतंकियों की पहचान पुलवामा जिले के निवासी फाजिल नजीर भट्ट (Fazil Nazir Bhat) और इरफान आह मलिक (Irfan Ah Malik) के रूप में हुई है. पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा है कि इनके पास से दो एके 47 राइफल और एक पिस्तौल, गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद किया गया है.

आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है. जानकारी के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा के तीनों आतंकवादियों ने एक मकान के पीछे लगी झाड़ियों में पोजिशन ले रखी थी. वे भागने की फिराक में थे, लेकिन ड्रोन से मिले फुटेज के चलते सुरक्षाबलों ने इन तीनों दहशतगर्दों को चारों तरफ से घेर लिया और ढेर कर दिया.