Jharkhand: सुहागरात में दूल्हे को आयी खांसी, टॉयलेट का बहाना बनाकर घर से भागी दुल्हन..उसके बाद जो हुआ...
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

कोरोना महामारी की दहशत लोगों में इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि सिर्फ एक छींक मार देने से लोग डर जाते हैं और सामने वाले को शक की निगाहों से देखने लगते हैं. ऐसा ही एक मामला झारखंड से सामने आया है, जहां एक महिला की नयी नयी शादी हुई थी और वो अपने ससुराल गई थी. वहां उसके पति को लगातार खांसी आ रही थी, जिसके बाद दुल्हन डर गई और रातों रात चुपके से घर से भाग गई. यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. सुहागरात लड़का और लड़की की जिंदगी का सबसे ख़ास दिन होता है. लेकिन अगर किसी की दुल्हन सुहागरात पर भाग जाए तो बहुत बड़ा झटका लगता है और भावनाओं पर पानी फिर जाता है. यह भी पढ़ें: झारखंड: शादी के बाद ससुराल जाते वक्त दुल्हन बाइक पर प्रेमी के साथ हुई फरार

यह मामला धनबाद (Dhanbad) के टुंडी का है. जहां एक दुल्हन टॉयलेट का बहाना बनाकर कमरे से निकली और फरार हो गई. दूल्हा बेचारा सुहागरात की सेज पर उसका इंतजार ही करता रहा. जब काफी देर तक दुल्हन वापस नहीं आयी तो दूल्हे को शक हुआ और उसने दुल्हन की तलाश शुरू की. दुल्हन न मिलने पर दूल्हे ने जब उसके मायके फोन किया तो पता चला कि वो मायके चली गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि दुल्हन कोरोनावायरस के डर से भाग गई थी.

बता दें कि 30 अप्रैल को धनबाद के टुंडी के बेगनोरिया गांव के रहने वाले शख्स की शादी बरवाअड्डा थाना इलाके के एक गांव की लड़की से हुई थी. उसके बाद दुल्हन 1 मई को ससुराल आयी. सब कुछ ठीक था, लेकिन रात को दुल्हा खांस रहा था. दुल्हन को लगा कि उसका पति कोरोना संक्रमित है और उसे भी हो सकता है. इसलिए टॉयलेट जाने का बहाने करके उसने अपने भाई को फोन किया और उसे बुला लिया. भाई तुरंत ससुराल पहुंचा और बहन को मायके ले आया.