Jharkhand: शादी से पहले नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म, गुस्साए लोगों ने प्रेमी को पीटा
झारखंड के गिरिडीह जिले के जमुआ में रहने वाली एक नाबालिग ने शादी से पहले ही बच्चे को जन्म दिया है. नाबालिग के जन्म देने के बाद गांव के लोगों का गुस्सा प्रेमी के प्रति फूटने के बाद उसे जमकर पीटा.
झारखंड के गिरिडीह जिले के जमुआ में रहने वाली एक नाबालिग ने शादी से पहले ही बच्चे को जन्म दिया है. नाबालिग के जन्म देने के बाद गांव के लोगों का गुस्सा प्रेमी के प्रति फूटने के बाद उसे जमकर पीटा. दरअसल गिरिडीह जिले के जमुआ में रहने वाली नाबालिग लड़की से एक युवक का पिछले 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जो दूसरे धर्म का है. दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग के दौरान नाबालिग गर्भवती हो गई. नाबालिग के गर्भवती होने के बाद परिवार वालों ने इस बात को लोगों को छुपाई. दोनों तरफ से बात चल रही थी कि शादी हो जाए. लेकिन नाबालिग के गर्भवती होने के बाद 9 महीने पूरे होने पर उसने पिछले हफ्ते बच्चे हो जन्म दिया. जिसके बाद इसकी खबर पूरे गांव के लोगों को लगी .
नाबालिग के बच्चे के जन्म देने के बाद परिवार वालों ने इस बात को छुपाने की कोशिश की. ताकि उनकी बदनामी ना हो. लेकिन नाबालिग के शादी से पहले बच्चे को जन्म देने की बात गांव वालों को लग गई. गुस्साए लोगों ने गांव की बदनामी की बात कहकर प्रेमी को जमकर पीटा, इस बीच इसकी किसी ने सूचना पुलिस को दे दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर पीड़ित लड़की के साथ ही परिवार वालों का बयान दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. यह भी पढ़े: Jharkhand: शादी से पहले नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म, गुस्साए लोगों ने प्रेमी को पीटा
बात दें कि नाबालिग लड़की की उम्र 16 साल है. वहीं प्रेमी युवक की उम्र 23 साला है. दोनों के बीच पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है. दोनों अलग- अलग जाति से हैं. दोनों को अलग- अलग जाति के होने के चलते ही शादी को लेकर रूकावट आ रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि शादी के लिए लड़की वाले तो राजी है. लेकिन लड़के के परिवार वाले राजी नहीं है.