Jharkhand: झारखंड में वैक्सीन लगवाने के अगले दिन शख्स की मौत, 10 दिन में 3 लोगों की गई जान

झारखंड में कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के अगले दिन एक शख्स की मौत से हड़कंप मच गया है. दरअसल, सरायकेला खरसावां जिले के कंद्रा गांव निवासी चंद्रदीप सिंह और उनकी पत्नी ने 20 मार्च (शनिवार) को कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज ली थी. लेकिन अगले ही दिन यानी रविवार को 74 साल के चंद्रदीप की मौत हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

झारखंड (Jharkhand) में कोविड-19 वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) लगवाने के अगले दिन एक शख्स की मौत से हड़कंप मच गया है. दरअसल, सरायकेला खरसावां (Saraikela Kharsawan) जिले के कंद्रा (Kandra) गांव निवासी चंद्रदीप सिंह और उनकी पत्नी ने 20 मार्च (शनिवार) को कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन की पहली डोज ली थी. लेकिन अगले ही दिन यानी रविवार को 74 साल के चंद्रदीप की मौत हो गई. बहरहाल, यह मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन चंद्रदीप की ऑटोप्सी रिपोर्ट (Autopsy Report) का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, चंद्रदीप के परिजनों का कहना है कि वह मधुमेह (Diabetes) के रोगी थे, लेकिन यह नियंत्रण में था.

परिजनों का कहना है कि वैक्सीन लगने के बाद उन्हें बुखार आया. इसके बाद अगले दिन हम वैक्सीनेशन केंप गए लेकिन हमें वहां कहा गया कि यह सामान्य बात है. हालांकि, रविवार को शाम 4.30 बजे उन्हें बेचैनी हुई जिसके बाद उन्हें जमशेदपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बाद में उनकी मृत्यु हो गई. परिवार वालों का आरोप है कि वैक्सीन लगवाने के बाद ही उन्हें इस तरह की दिक्कतें हुईं. यह भी पढ़ें- Ranchi Mob Lynching: झारखंड के रांची में भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला.

वहीं, सिविल सर्जन हिमांशु का कहना है कि चंद्रदीप सिंह और उनकी पत्नी को कोविशील्ड वैक्सीन दी गई थी. उन्होंने बताया कि सिंह की सह-रुग्ण स्थिति थी. ऐसे में हम मौत के कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, चंद्रदीप सिंह की मौत पिछले 10 दिनों में इस तरह का तीसरा मामला है. 19 मार्च को सिमडेगा जिले में कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने के कुछ घंटों बाद 65 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं, 15 मार्च को जामताड़ा जिले में वैक्सीन लगवाने के कुछ घंटों बाद 72 साल के एक शख्स की मौत हो गई थी. वहीं, इन तीनों मामलों पर झारखंड स्वास्थ्य विभाग ऑन-रिकॉर्ड कुछ भी कहने से बच रहा है.

Share Now

\