Deoghar Ropeway Accident Updates: झारखंड (Jharkhand) के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल देवघर में त्रिकूट पहाड़ी (Trikut Hill) पर रविवार शाम हुए रोपवे हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है. रविवार शाम हुई इस घटना में रोपवे ट्रॉली टूटने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए. लगभग 48 लोग रोपवे की अलग-अलग ट्रॉलियों पर फंसे हुए हैं. सेना, वायुसेना, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), स्थानीय पुलिस और प्रशासन के द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है. फंसे हुए लोगों तक खाना भी पहुंचाया जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर Mi-17 मौके पर पहुंचे है. वाम विधायक की ओर से बनाए गए अवैध रोपवे को ध्वस्त करने का काम शुरू
जानकारी के अनुसार, देवघर जिले के बाबा बैद्यनाथ मंदिर के पास त्रिकुट पहाड़ी पर 12 रोपवे ट्रॉली आपस में टकरा गईं. इस दुर्घटना के कारण रोपवे ट्रॉली में दर्जनों लोग फंस गए. इस हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टी हुई है. जबकि 48 अन्य ट्रॉलियों में फंस गए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया, हादसा रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ जिसमें 10 सैलानी गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
झारखंड के देवघर में हुए रोपवे हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा "एनडीआरएफ, भारतीय वायुसेना और गरुड कमांडो के द्वारा सहायता ली जा रही है. जिन्होंने उस रोपवे को बनाया था उनकी टीम भी वहां पहुंच गई है. बचाव के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. चीज़ों पर हम लोगों की नज़र हैं."
सीएम हेमंत सोरेन रख रहे रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर-
देवघर त्रिकुट रोपवे हादसे में फँसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रशासन, सेना और NDRF की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है।
मैं स्थिति पर लगातार नजर रख रहा हूँ। शीघ्र ही सभी सकुशल निकाल लिए जायेंगे।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) April 11, 2022
देवघर के उपायुक्त (डीसी) मंजूनाथ भजंत्री ने कहा “सभी पर्यटकों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से सुरक्षित निकालने की तमाम कोशिशें की जा रही हैं. एनडीआरएफ की टीम भी रविवार रात से काम पर लगी हुई है और 11 लोगों को उसने निकाला है. बचाव अभियान में स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं.”
The operation of #NDRF and #Army is going on in the #Ropeway accident in #Trikut, #Deoghar #Jharkhand 48 people are hanging in the air. 8 people have been rescued so far. There is news of the death of 2 women. pic.twitter.com/Z2F25acHHR
— Rajan Kumar Jha (@RealRajanjha) April 11, 2022
प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि यह घटना तकनीकी खराबी के कारण हुई, जिसके परिणामस्वरूप केबल कारों की टक्कर हुई. हालांकि हादसे के सटीक कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. अधिकारी ने कहा कि घटना के बाद केबल कार से कूदने की कोशिश में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए.
रोपवे पर एक ट्राली अपनी जगह से हिल गई। जिसकी वजह से रोपवे को रोक दिया। घटना में 2 लोग घायल हुए। बाद में उन्हें अस्पताल भेज दिया। अभी कुछ लोग रोपवे में फंसे हुए हैं। हमारी NDRF की टीम काम कर रही है। हम फंसे हुए लोगों के लिए बचाव अभियान चला रहे हैं: देवघर के डिप्टी कमिश्नर, झारखंड pic.twitter.com/tGlswz0xs1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2022
कैसे हुआ हादसा?
बताया जा रहा है कि रोपवे का एक तार टूट जाने की वजह से एक ट्रॉली नीचे आ गिरी और उस पर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. हादसे के बाद रोपवे बंद हो गया और इसके बाद लगभग एक दर्जन से भी ज्यादा ट्रॉलियां हवा में झूल रही हैं और उन पर पांच दर्जन से भी ज्यादा लोग सवार बताए गए हैं. मौके पर भारतीय वायु सेना के अधिकारी और सरकार के वरिष्ठ अफसर भी मौजूद है. 21 घंटे बाद भी बचाव अभियान जारी है.