Jharkhand Assembly Election Results 2024: झारखंड में 11 बजे तक रूझानों में हेमंत सोरेन की अगुवाई वाला गठबंधन 50 और एनडीए 29 सीटों पर आगे

रांची, 23 नवंबर : झारखंड में सभी 81 विधानसभा सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. चुनाव आयोग की ओर से जारी सुबह 11 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार इंडिया ब्लॉक 50 सीटों पर और एनडीए 29 सीटों पर आगे है. निर्दलीय एवं अन्य दो सीटों पर आगे हैं.

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन बरहेट सीट पर 2812 मतों से आगे हैं. गांडेय सीट पर कल्पना सोरेन पिछड़ गई हैं. यहां भाजपा की मुनिया देवी ने 3128 मतों से बढ़त बना ली है. धनवार से भाजपा के प्रत्याशी पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी 1840 वोटों से आगे हैं. दुमका में भाजपा के सुनील सोरेन ने झामुमो के बसंत सोरेन पर 11761 मतों की बढ़त बना ली है. यह भी पढ़ें : Assembly By-Polls Result 2024: असम उपचुनाव में ताजा रुझानों के मुताबिक सभी 5 सीटों पर भाजपा गठबंधन आगे

बहरागोड़ा में जेएमएम के समीर मोहंती 7078, बरही में भाजपा के मनोज यादव 3106, बड़कागांव में भाजपा के रोशन लाल चौधरी 3081, बेरमो में रवींद्र पांडेय 799, भवनाथपुर में झामुमो के अनंत प्रताप देव 3539, बोकारो में कांग्रेस की श्वेता सिंह 7906, चाईबासा में झारखंड सरकार के मंत्री झामुमो के दीपक बिरुआ 11248 और चक्रधरपुर में झामुमो के सुखराम उरांव 4189 मतों से आगे हैं.

पोटका सीट पर पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी और भाजपा की प्रत्याशी मीरा मुंडा ने 17413 मतों की बढ़त बना ली है. रामगढ़ में आजसू पार्टी की सुनीता चौधरी 11524 मतों से आगे चल रही हैं. इसी तरह चतरा सीट से राजद की रश्मि प्रकाश ने 1691, छतरपुर से कांग्रेस के राधाकृष्ण किशोर ने 2049, देवघर से राजद के सुरेश पासवान ने 13220, डुमरी में हेमंत सरकार की मंत्री बेबी देवी ने 3315 मतों से बढ़त हासिल की है.

गढ़वा में झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर पिछड़ गए हैं. यहां भाजपा के सत्येंद्र नाथ तिवारी 2042 मतों से आगे हैं. जमशेदपुर पूर्वी से ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास का बहू भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू ने करीब साढ़े आठ हजार और जमशेदपुर पश्चिमी से जदयू के सरयू राय 7700 मतों से आगे हैं. रांची में भाजपा के सीपी सिंह 9019 मतों से आगे हैं.

धनबाद जिले की निरसा सीट पर सीपीआई एमएल के प्रत्याशी अरूप चटर्जी ने पहले राउंड की गिनती के बाद 4843 मतों से आगे चल रहे हैं, जबकि बोकारो जिले की बेरमो सीट से भाजपा के रवींद्र पांडेय पहले राउंड के बाद 173 मतों की बढ़त बनाई है. चतरा जिले की सिमरिया सीट पर झामुमो के मनोज चंद्रा ने पहले राउंड के बाद 3985 मतों से बढ़त बनाई है. धनबाद सीट पर भाजपा के राज सिन्हा 2824 मतों से आगे चल रहे हैं. बोकारो जिले की गोमिया सीट पर जेएलकेएम की पूजा कुमारी ने पहले राउंड में 2575 मतों की बढ़त बनाई है. गोड्डा सीट पर राजद के संजय प्रसाद यादव ने 4913 मतों से बढ़त बनाई है.

रामगढ़ सीट पर आजसू पार्टी की सुनीता चौधरी 3043 मतों से आगे चल रही हैं. पलामू जिले की पांकी सीट पर निर्दलीय देवेंद्र सिंह 2915 मतों से आगे हैं. चतरा सीट पर राजद की रश्मि प्रकाश ने पहले राउंड के बाद 983 मतों से बढ़त बनाई है. सरायकेला सीट से भाजपा के चंपई सोरेन 856 मतों से आगे हैं, जबकि खूंटी सीट पर पांच टर्म के विधायक भाजपा के नीलकंठ सिंह मुंडा पीछे हैं. सिल्ली सीट पर आजसू पार्टी के सुदेश कुमार महतो दूसरे राउंड में पिछड़ गए हैं. यहां जेएमएम के अमित कुमार 3998 मतों से आगे हैं.

राज्य में सरकार बनाने के लिए बहुमत का न्यूनतम आंकड़ा 41 है. जिस गठबंधन या पार्टी के पास यह संख्या होगी, उसे सरकार बनाने का मौका मिलेगा. वर्ष 2019 में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले झामुमो-कांग्रेस-राजद के गठबंधन ने 47 सीटें हासिल कर सरकार बनाई थी. इस बार चुनाव में एनडीए और इंडिया गठबंधनों के बीच मुकाबला है.

एनडीए की ओर से भाजपा 68, आजसू पार्टी 10, जदयू 2 और लोजपा (आर) एक सीट पर चुनाव लड़ी है. दूसरी तरफ इंडिया ब्लॉक की ओर से झामुमो ने 43, कांग्रेस ने 30, राजद ने 6 और सीपीआई एमएल ने 4 सीटों पर उम्मीदवार उतारे. विश्रामपुर, छतरपुर और धनवार में इस गठबंधन की पार्टियों के बीच दोस्ताना मुकाबला है.

राज्य की विभिन्न सीटों पर 1211 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. राज्य में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ था. कुल 67.74 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. इस आंकड़े में पोस्टल बैलेट शामिल नहीं हैं. कुल मिलाकर 1 करोड़ 76 लाख 81 हजार सात (1,76,81007) लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना में 5 लाख 51 हजार 797 (5,51,797) ज्यादा रही.