Jharkhand Shocker: दुमका में एक और वारदात, नाबालिग लड़की से रेप के बाद हत्या कर शव पेड़ पर लटकाया

दुमका में पेट्रोल छिड़क कर एक किशोरी को जलाकर मार डालने की वारदात पर जब पूरा देश उबल रहा है, तब उसी जगह से एक और शर्मनाक वारदात सामने आई है. दुमका जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लड़की से कई बार रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई और इसके बाद उसकी लाश एक पेड़ से लटका दी गई

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: LatestLY)

Jharkhand Shocker: दुमका में पेट्रोल छिड़क कर एक किशोरी को जलाकर मार डालने की वारदात पर जब पूरा देश उबल रहा है, तब उसी जगह से एक और शर्मनाक वारदात सामने आई है. दुमका जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लड़की से कई बार रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई और इसके बाद उसकी लाश एक पेड़ से लटका दी गई. इस वारदात के आरोपी अरमान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मारी गयी लड़की आदिवासी समुदाय की है. उसके घरवालों के बयान पर दुमका के मुफस्सिल थाना में पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है:

दुमका जिले के दिग्घी ओपी क्षेत्र के श्रीअमड़ा में शुक्रवार को पुलिस ने पेड़ से लटक रही नाबालिग लड़की की लाश बरामद की थी, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी. रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने पेड़ पर शव लटका देख पुलिस को सूचना दी थी. शनिवार को पता चला कि मारी गई लड़की रानीश्वर थाना क्षेत्र की रहनेवाली थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि वह चार माह की गर्भवती थी। परिजनों को शनिवार सुबह बेटी की मौत की खबर मिली तो उन्होंने थाने में केस दर्ज कराया. बताया जाता है कि किशोरी दुमका में ही अपने मौसी के घर रहकर घरेलू मेड का काम करती थी। वहीं पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा के रहने वाले अरमान के संपर्क में आई। इसी दौरान दोनों में दोस्ती हुई। अरमान ने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ यौन संबंध बनाया.

इस वारदात की खबर मिलते ही दुमका की भाजपा नेता और पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने मृतका के परिजनों से मुलाकात की और इसके बाद ट्वीट कर कहा, यह आखिर क्या हो रहा है हमारे दुमका में? अंकिता सिंह के बाद अब अरमान अंसारी ने दुमका में एक नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ रेप, हत्या कर उसे पेड़ से लटका दिया। और झारखंड सरकार कहां है? फिलहाल रायपुर के पांच सितारा रिजॉर्ट में है. धिक्कार है !!! अक्षम झारखंड सरकार का दंश हमारी दुमका की बेटियां कब तक झेलेंगी?

इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मैं मर्माहत हूं. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही दुमका पुलिस को निर्देश दिया है कि मृतका और उसके परिजनों को न्याय दिलाने के लिए सख्त कानूनी कदम उठाये.

Share Now

\