झारखंड: पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, पलामू जिले से 5 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
पलामू में 5 नक्सली गिरफ्तार (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: झारखंड (Jharkhand) में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. जी हां बीते शनिवार को पुलिस ने सूबे के पलामू जिले (Palamu District) से पांच नक्सलियों (Naxals) को गिरफ्तार किया है. खबर के अनुसार पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है. बता दें कि हाल ही में झारखंड के लातेहार (Latehar) जिले में एक नक्सलियों के समूह ने पुलिस के उपर हमला बोल दिया था. इस हमले में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी और एक घायल पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल होने के बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया था.

आला अधिकारियों के अनुसार हथियारबंद नक्सलियों ने करीब रात 8.30 बजे पुलिस पार्टी के वाहन पर हमला कर दिया. जिस वक्त पुलिस पार्टी के वाहन पर हमला हुआ उस वक्त सभी पुलिसकर्मी चंदवा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में जा रहे थे. शहीद हुए पुलिसकर्मियों में एक एसआई और तीन जवान शामिल हैं. सब इंस्पेक्टर का नाम सुकिया उरांव बताया गया है.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 27 लाख रुपये का था इनाम, तीन महिलाएं भी शामिल

इस घटना से पहले भी जून में झारखंड के सरायकेला-खरसावां में नक्सलियों ने पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया था. इस हमले में पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. हमले में होमगार्ड के भी कुछ कर्मी घायल हुए थे.